बलौदा बाजार

सदैव चुनाव ऐसे लड़ता हूं जैसे पहली दफा लड़ रहा हूं-बृजमोहन
19-Mar-2024 9:18 AM
सदैव चुनाव ऐसे लड़ता हूं जैसे पहली दफा लड़ रहा हूं-बृजमोहन

यह लोकसभा चुनाव देश की दशा और दिशा तय करेगा-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 18 मार्च। लोकसभा चुनाव के महासंग्राम में लोकसभा प्रत्याशियों और उनके दलों ने अपनी रणनीति बनाकर काम शुरू कर दिया है जनसंपर्क, विभिन्न प्रचार माध्यमों का दौर और कार्यकर्ता सम्मेलन जैसे विभिन्न आयोजन और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार रायपुर लोकसभा से भाजपा के अजेय योद्धा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को चुनावी समर में उतारा है। बृजमोहन अग्रवाल अपने हर चुनावी मंच से कहते आए हैं कि मैं सदैव चुनाव ऐसे लड़ता हूं जैसे पहली दफा लड़ रहा हूं, और अपनी ऊर्जा के स्तर को बनाएं रखने का प्रयास करता हूं ताकि कोई ऐसा क्षेत्र ना हो जहां हमर ध्यान नहीं गया।

उक्त बातें भाजपा कार्यालय भाटापारा में आयोजित शक्ति केंद्र प्रभारियों, संयोजक-सह संयोजकों, बूथ प्रभारियों पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को  संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कही।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आने वाले चुनावों तक सभी अपनी कमर कस लें। और आराम को छोड़ कर जनता के बीच जाएं। जनता को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराए। देश में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ही है जो गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मोदी की गारंटी में छत्तीसगढ़ के लोगों को उनका पूरा हक मिला है। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की गई है। गरीबों के लिए करीब 18 लाख तक के मकान बनाए जा रहे हैं जहां बिजली और पानी की भी सुविधा होगी जिससे बच्चों को पढऩे में भी आसानी होगी।

श्री अग्रवाल ने कहा कि किसी महिला ने सपने में भी कभी नहीं सोचा होगा कि उसके खाते में साल में 12000 आएंगे। लेकिन मोदी है तो मुमकिन है और आज महिलाओं के खाते में 1000 रुपए महीने आने भी लगें।

कार्यक्रम को लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक, उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारे देश को सुरक्षित रखने और समृद्धि लाने के लिए सशक्त भाजपा नेतृत्व नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। यह आवश्यकता राष्ट्रहित की सोच रखने वाला प्रत्येक देश का नागरिक महसूस कर रहा है। मोदी जी को ताकत देने के लिए रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को भी  प्रचंड मतों से हमें जिताना है।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश की दशा और दिशा तय करेगा। ऐसे में हमारे चुनाव चिन्ह कमल फूल पर जनता वोट करें इसके लिए पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ हम सभी कार्यकर्ताओं को जुटना है।

उक्त अवसर पर सासंद सुनील सोनी, उपाध्यक्ष भाजपा लक्ष्मी वर्मा, मोतीलाल चंद्रवंशी, राकेश तिवारी, पूनम मार्कण्डेय, मोहन बांधे, सुनील यदु, आशिष जायसवाल, आनंद यादव, महाबल बघेल, चारो मंडलों के अध्यक्ष ,महामंत्री, मंडल-प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news