बिलासपुर

आरएसएस का केवल एक लक्ष्य राम राज्य की स्थापना-राजकुमार
19-Mar-2024 2:07 PM
आरएसएस का केवल एक लक्ष्य राम राज्य की स्थापना-राजकुमार

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगी रोड (कोटा), 19 मार्च।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विकासखंड कोटा के तत्वावधान में कोटा विकासखंड के  अंतर्गत भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा, अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा  के लिए निमंत्रण देने वाले एवं कलश यात्रा में भाग लेने वाले सभी राम भक्तों का श्रीराम परिवार सम्मेलन का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर करगी रोड कोटा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष यादव (सहकार्यवाह बिलासपुर विभाग) एवं मुख्य वक्ता राजकुमार कश्यप (सहकार्यवाह बिलासपुर विभाग) के द्वारा भगवान श्री राम एवं भारत माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  

मुख्य वक्ता राजकुमार कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 500 साल के कठिन तपस्या के पश्चात अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी का 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा हुआ। इसके लिए अनेक वर्षों से भगवान राम के मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनवरत प्रयास करते रहे न जाने कितनों को अपने प्राणों का बलिदान देना पड़ा। 

संविधान का पालन करते हुए देश के सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भगवान राम की मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया उसके बाद मंदिर निर्माण प्रारंभ हुआ मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ इसके लिए देश के लोगों ने धन संग्रह कर अयोध्या भेजा एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर-घर निमंत्रण दिया।  इस प्रकार से भगवान राम 22 जनवरी 2024 को अयोध्या नवनिर्मित भव्य मंदिर पर विराजमान हुए, अब हमारा उद्देश्य राम राज्य की स्थापना करना है अर्थात सत्य, अहिंसा, प्रेम, सहिष्णुता ईमानदारी, स्थापित करना है। समाज अध्यक्ष चुका है, उसे जगह रखना है यह कार्य केवल और केवल संघ के 1 घंटे की शाखा से ही संभव है, इसलिए मैं सभी को 1 घंटे की शाखा में आने के लिए आवाह्न करता हूं आई और देश सेवा में गिलहरी की भांति अपना भी सहयोग प्रदान करने के लिए आग्रह करता हूं।  

कार्यक्रम में मोहन श्रीवास, मनजीत सिंह पवार आदि कई लोगों ने कार सेवक कार्यक्रम से लेकर श्री राम मंदिर निर्माण, भगवान श्री राम का भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं भगवान श्री राम के लिए कलश यात्रा, भगवान श्री राम की  प्राण प्रतिष्ठा, के बाद आज की अयोध्या पर एवं भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर समाज में  क्या प्रभाव रहा इस विषय पर अपना अनुभव कथन किया जो वास्तव में दिल को छू जाने वाला था।  

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विकासखंड कोटा के संतोष जायसवाल, वासुदेव रेड्डी अमन अग्रहरि प्रवीण अग्रवाल रूपेश गुप्ता प्रियंक सक्सेना आदि अनेक स्वयंसेवक, गणमान्य नागरिक ने भाग लिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news