रायगढ़

अवैध शराब बिक्री, आरोपी गिरफ्तार
19-Mar-2024 4:35 PM
अवैध शराब बिक्री, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 मार्च।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा आने वाले होली त्यौहार एवं निकटवर्ती लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध मादक पदार्थों बिक्री करने वाले तथा गुंडा बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जिस पर थाना प्रभारीगण मुखबिर से इनपुट प्राप्त कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में सोमवार की दोपहर बंगुरसिया मेन रोड के ढाबा पर अवैध शराब विक्रय की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर टीआई निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना चक्रधरनगर पुलिस की ज्वाइंट टीम द्वारा शराब रेड करने ग्राम बंगुरसिया में दबिश दिया गया। जहां ढाबा के समीप मेन रोड पर पुलिस की घेराबंदी देखकर एक व्यक्ति भाग रहा था जिसे पुलिस टीम ने पकड़ा। पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम मनोज सिंह बताया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में रखा 91 गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब, 32 पाव देशी प्लेन शराब तथा 05 बटवाईजर बीयर, कुल 25 लीटर अवैध शराब कीमती 14,580 रुपए का गवाहों के समक्ष पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। आरोपी मनोज सिंह (45) पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news