बलौदा बाजार

लोकल ट्रेन से भाटापारा पहुँचे कांग्रेस प्रत्याशी विकास
20-Mar-2024 7:41 PM
लोकल ट्रेन से भाटापारा पहुँचे कांग्रेस प्रत्याशी विकास

यात्रियों से मिलकर जाना हाल-चाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 20 मार्च। रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय लोकल ट्रेन में सवार होकर चुनावी दौरे पर भाटापारा पहुंचे। जहां उन्होंने यात्रियों से भेंट मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।

रायपुर से प्रतिदिन चलने वाली मेमो ट्रेन मे सवार होकर भाटापारा पहुंचे। सुबह 7 बजे रायपुर रेल्वे स्टेशन मे लाईन लगाकर टिकट लिया। तत्पश्चात रायपुर रेल्वे स्टेशन से उरकुरा माढंर सिलयारी बैकुंठ तिल्दा हथबंध होते हुए भाटापारा पहुंचे। जगह जगह कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत भी किया। सफर के दौरान उन्होंने प्रतिदिन चलने वाले यात्रियो से चर्चा भी की। यात्रियों के रेल्वे प्रशासन की असुविधाओं से उनको अवगत भी कराया।

विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रतिदिन हजारों की संख्या मे लोग यात्रा करते है। यात्रियों ने चर्चा के दौरान बताया कि उनको कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि त्यौहार का सीजन है। हजारों लोग त्यौहार में ट्रेनों के माध्यम से आना जाना करते है लेकिन आलम यह है कि ट्रेनें लगातार बंद हो रही है। नई ट्रेने तो शुरू होने की बात तो दूर है जो पुरानी ट्रेने है वह भी बंद होती जा रही है। यात्रियों की संख्या ज्यादा है और ट्रेने कम है। रेल्वे प्रशासन इन ट्रेनों की साफ सफाई भी नहीं कर पा रही है।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े दु:ख की बात है कि इस रायपुर लोकसभा के आठ नौ बार से भाजपा के सांसद है लेकिन ट्रेनों की व्यवस्था के बारे में किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया। विकास उपाध्याय ने कहा कि जब हम छोटे थे तब हमने विद्याचरण शुक्ल की कार्यशैली को देखा था जिन्होंने रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में ट्रेनों को लाने का काम किया था। लेकिन आज रेल्वे स्टेशन की स्थिति इतनी खराब है। कुली हो चाहे वेंडर सभी लोग परेशान है। आम आदमी के यात्रा के लिए यदि कोई सस्ता और सुगम साधन होता है तो वह ट्रेन होता है। भारतीय रेल हिन्दुस्तान की पहचान थी परन्तु भाजपा की सरकार में ट्रेन लुप्त होते जा रहे है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news