बलौदा बाजार

पैसे निकालने किसान पहुंच रहे बैंक, 49 हजार रुपये की लिमिट तय
23-Mar-2024 8:11 PM
पैसे निकालने किसान पहुंच रहे बैंक, 49 हजार रुपये की लिमिट तय

सुबह जाने पर शाम तक आ रहा नंबर, पैसे हो रहे खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 मार्च। धान के अंतर की राशि को लेने के लिए जिला सहकारी बैंक में इन दिनों  हजारों किसानों की भीड़ उमड रही है। आलम यह है की भीड़ को काबू करने व सभी किसानों को उनकी मांग के अनुरूप भुगतान करने में बैंक का भी पसीना छूट रहा है। इसी वजह से किसानों को एक दिन में भुगतान के लिए 49 हजार रुपये की लिमिट तय कर दी गई है। इसके बाद भी बैंक के लाकर में सभी किसानों को भुगतान करने के लिए प्राप्त राशि नहीं है। दोपहर में राशि खत्म हो गई, ऐसे में किसानों को दोपहर बाद भुगतान किया गया, तब तक आधे किसान वापस लौट चुके थे।

दरअसल, प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा अनुरूप 13 मार्च को जिले के 1 लाख 56 हजार रुपये  किसानों के खाते में 799 करोड़ 64 लाख रुपए धान के अंतर की राशि का ट्रांसफर किया है, उसके एक दिन बाद से ही सैकड़ों किसन  अंतर की राशि निकालने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का चक्कर काट रहे हैं। हालांकि यह है कि पहले भुगतान लेने के लिए ब्लॉक मुख्यालय में एकमात्र सहकारी में बैंक  खोलने से पहले ही सैकड़ों किसानों का जमावड़ा लग जाता है।

एकमात्र सरकारी बैंक होने के कारण परेशानी 

बलौदाबाजार ब्लॉक में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की एकमात्र शाखा है। लंबे समय से बलौदाबाजार ब्लॉक में एक और शाखा खोलने की मांग हो रही है। मगर अब तक एक और शाखा नहीं खुलने से हजारों किसानों को केवल जिला मुख्यालय स्थित शाखा के बैंक से ही लेनदेन करना पड़ता है। जिसके कारण हर दिन इस बैंक में हजारों किसानों की भीड़ उमड़ती है। वहीं जब प्रदेश सरकार बैंक में विभिन्न योजनाओं की राशि व धान के अंतर की राशि खाते में डालती है तो बैंक में केवल भीड़ पर काबू हो जाती है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

त्यौहार पास है इस वजह से कर रहे जल्दबाजी

अंतर की राशि खाते में आने और होली का त्यौहार को देखते हुए जिले के सरकारी बैंकों में रकम निकालने के लिए जिला सहकारी बैंक की शाखों में किसानों की भीड़ उमड़ रही है। बैंक खुलने के पहले ही राशि निकालने के लिए सुबह 8 से ही किसानों की कतार लग जा लग रही है। दिन भर लाइन में लगे रहने के बाद भी किसानों को मेहनत की कमाई आने मशक्कत करनी पड़ रही है। इसी तरह का नजारा गुरुवार को जिला मुख्यालय से जिला सहकारी बैंक में देखने को मिला।

किसानों को दे रहे हैं सुविधा-नोडल अधिकारी

बैंक सरकारी बैंक बलौदाबाजार के नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा ने कहा बैंक में किसानों की भीड़ को देखते व दो अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गई है। बुजुर्ग और महिला खाताधारकों के लिए भी अलग काउंटर की व्यवस्था बनाई गई है। प्रत्येक किसान को 49 हजार रुपये तक की भुगतान करने का लिमिट फिक्स कर दी है। केवल बुजुर्ग और बीमार लोगों को ही अधिक राशि दे रहे हैं। राशि खत्म होने पर तुरंत लाकर भुगतान की व्यवस्था की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news