रायगढ़

बॉम्बे में इंटरनेशनल मोटिवेशन स्पीच चेंज मेकर्स में कविता अग्रवाल ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान
24-Mar-2024 3:35 PM
बॉम्बे में इंटरनेशनल मोटिवेशन स्पीच चेंज मेकर्स में कविता अग्रवाल ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

रायगढ़, 24 मार्च। बॉम्बे में आयोजित इंटरनेशन मोटिवेशन स्पीच के एक सेमिनार जो कि बॉम्बे के अम्बानी जीवो कनवेशल मॉल में आयोजित था में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की ख्यातिलब्ध कविता अग्रवाल शामिल हुई। 5 हजार लोगों की उपस्थिति में आयोजित सम्मेलन के एक दिवशीय सेमिनार में कविता अग्रवाल के खुद को व्यापार को कैसे बेहतर बनाये विषय पर दिए गए विचार को पूरी दुनिया के अच्छे अच्छे मोटिवेशन स्पीकरों ने सराहा, अमेरिका के इंटरनेशन स्पीकर डॉक्टर जॉन डी मार्टिन ने कविता अग्रवाल के विचारों से प्रभावित होकर,सराहना करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब कविता अग्रवाल जैसे प्रतिभावान महिलाएं पूरे विश्व मे भारत का नेतृत्व करते हुए अपने विचार से व्यापार को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी।

लोगों का व्यापार और उस पर उनकी सहभागिता विषय पर अपना विचार साझा करते हुए कविता विकास अग्रवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने व्यापार में एक ड्रायवर की भूमिका में होना चाहिए,जिस प्रकार एक ड्रायवर गाड़ी ड्राइव करते हुए अपनी सभी इंद्रियां यात्रा के मार्ग में चारो तरफ फैला के रखता है और आने वाली किसी भी विपदा को अपनी इंद्रियों के माध्यम से भाप कर उन विपदाओं पर पूर्ण रूप से विजय प्राप्त करता है।

उसी प्रकार हर इंसान अपने व्यापार के सभी छोटे बड़े गुण अवगुण को बारीकी से समझ उसमें होने वाले नुकसान पर विजय प्राप्त कर व्यापार को सफलता के मार्ग में ले जा सकता है। 
श्रीमती अग्रवाल ने अपने विचार साझा करते हुए कहती है कि कोई भी व्यापार छोटा या बड़ा नही होता,छोटा या बड़ा होता है। व्यापार करने वाले कि सोच-सोच से इंसान अपने छोटे से छोटे व्यवसाय को सफलता की उस मंजिल तक ले जा सकता है जिसकी कल्पना करना भी एक स्वप्न के बराबर है।

श्रीमति अग्रवाल ने आगे कहती है कि आज हम आप सभी जिस स्थान पर खड़े है, इसमें जिन शख्सियत की मालिकाना हक है उनके पिता स्वर्गीय धीरुभाई अम्बानी जी ने पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरने से अपने जीवन की शुरुवात की,तब कभी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये अम्बानी परिवार एक दिन पूरे विश्व की अर्थ व्यवस्था संचालित करेगी। 

विगत चार वर्षों से खुद को बेहतर कैसे बनाये विषय पर गहन अध्ययन करने वाली कविता अग्रवाल आज किसी परिचय का मोहताज नहीं। कई विश्व स्तर के स्किल डेवलपमेंट सम्मेलनों में शिरकत करने वाली कविता अग्रवाल की सोच आज लाखों लोगों के लिए मार्गदर्शन का कार्य कर रही है। पूरा जीवन सीखने के लिए कम है कि सोच रखने वाली कविता अग्रवाल सम्मेलनों में शामिल हो जीवन की बारीकियों को करीब से सीख लोगों के लिए उनके सार को ग्रहण करने का एक विश्वसनीय माध्यम बनती जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news