बलौदा बाजार

क्रेशर में महिला की मौत, मित्तल स्टोन क्रेशर सील
24-Mar-2024 6:25 PM
क्रेशर में महिला की मौत, मित्तल स्टोन क्रेशर सील

बलौदाबाजार, 24 मार्च। क्रेशर में एक महिला के मौत पर खनिज टीम की जांच उपरांत मित्तल स्टोन क्रेशर सील कर दिया गया है। भटगांव क्रेशर में एक महिला की मौत के खबर पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने त्वरित संज्ञान लेते हुए शनिवार को खनिज अधिकारी एच डी भारद्वाज को कारवाई के निर्देश दिए। खनिज अधिकारी भारद्वाज के मार्गदर्शन में खनिज अमला द्वारा बिलाईगढ़ क्षेत्र में स्थित मित्तल स्टोन क्रेशर प्रो. सुरेश अग्रवाल के दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान छ. ग. खनिज खनन परिवहन भंडारण नियम 2009 के शर्तो और नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसमें भंडारण स्थल में फेंसिंग तथा दीवारों का घेरा नहीं होना पाया गया। स्थापित क्रेशर में डस्ट सेपरेशन हेतु कवर नहीं होना पाया गया। मौका स्थल पर फस्र्ट एड बॉक्स एवं प्राथमिक सुरक्षा उपकरण नहीं पाए गए। इन सभी के संबंध में मित्तल स्टोन क्रेशर प्रो. सुरेश अग्रवाल को नोटिस दिया गया तथा क्रेशर को सील कर बंद किया गया। इस संबंध में पांच दिवस भीतर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर छ. ग. खनिज खनन परिवहन भंडारण नियम 2009 के तहत एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news