बलौदा बाजार

हर्षोल्लास से मनी होली, उड़े रंग-गुलाल
28-Mar-2024 3:27 PM
हर्षोल्लास से मनी होली, उड़े रंग-गुलाल

मारपीट- धमकी, शांति भंग के 50 से भी अधिक मामले दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  28 मार्च।
  होली का पर्व जिले में उल्लास व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। बच्चों महिलाओं व युवतियों ने समूह बनाकर जमकर रंगों का लुत्फ उठाया।
 सोमवार शाम 4 बजे से गरज के साथ बारिश होने के चलते मौसम भी सुहाना हो गया और लोगों ने परिवार के सहित आसपास के स्थान का भ्रमण कर इसका आनंद लिया। वहीं बहुत से लोगों नशे की खुमारी में डूबे नजर आए, जिसके चलते जिला के विभिन्न थाना चौकिया अंतर्गत मारपीट जान से मारने की धमकी शांति भंग के 50 से भी अधिक मामले दर्ज किए गए। जिले में 23 और 24 को रिकॉर्ड 93.35 करोड रुपए की दारू मदिरा प्रेमियों द्वारा गटक ने के बावजूद नगर के भैंसा पसरा पुराना बस स्टैंड के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर अवैध मदिरा विक्रय किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा इस वर्ष होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूरे जिले को 3 सेक्टर में बांटकर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में थाना व चौकी समेत स्टाफ की नियुक्ति कर व्यापक प्रबंध किए गए थे। वहीं यातायात पुलिस का हमला भी तैनात होने के कारण 50 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी विभिन्न ग्रामों में तैनात किया गया था। इसके बावजूद मारपीट हुआ जान से मारने की धमकी के 50 से भी अधिक मामले दर्ज किए गए जिसमें 50 जिसमें थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत 13 भाटापारा शहर व ग्रामीण 5 5 कसडोल 3 पलारी 6 सिमगा 5 सुहेला 9 गि धपुरी लवन हथबंद गिधौरी में 1 1 मामले शामिल हंै।

दो दिन में ही 93.35 करोड़ की मदिरा गटक गए मदिरा प्रेमी
होली के पर्व पर नशे का शुरुर मदिरा प्रेमियों के सिर चढक़र बोलता नजर आया। जिसके चलते 23 24 मार्च को दो ही दिनों में 93.35 करोड़ की मदिरा शासकीय शराब दुकानों में बिक गई।

इस संबंध में आबकारी हमले से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 व 24 मार्च को शासकीय देसी विदेशी मदिरा दुकान पर अर्जुनी में क्रमश: 1638870 रुपए व 2755180 रुपए बलौदाबाजार में 2742980 रुपए व 4297460 रुपए बार नयापारा क में 2941 70 व 822210 रुपए बाया में 242960 व 539970 रुपए भाटापारा क्रमांक 1 में 3794 710 व 4862990 रुपए भाटापारा क्रमांक 2 में 554962 व 6868960 रुपए भटगांव में 617210 व 1466240 रुपए बिलाईगढ़ में 621430 व 1673140 रुपए हिरमी  1316180 व 1500200 रुपए हिरमी क में 1963870 व 267300 रुपए इंदिरा नगर का 3317810 व 4269440 रुपए कटगी 544460 रुपए व 1578020 रुपए लवन में 939870 व 2078160 रुपए पलारी 2612 430 व 3975280 रुपए पवनी क्रमांक में 31 2970 व 577330 रुपए रवान क 1131 390 व 1936470 रुपए रोहासी क 1257 740 व 2319130 सलिहा क 257910 व 445660 रुपए सरसीवा 961570 व 1796 560 रुपए सिमगा में 1848510 व 2382 160 रुपए सिमगा क 2468260 व 3310 350 रुपए टुंडरा क में 273170 व 823350 रुपए टुंडरी में 208170 व 436280 रुपए बलौदा हसुवा में 260940 व 850580 रुपए  कसडोल में 128217 व 2654490 रुपए अर्थात 23 मार्च को इन दुकानों से कुल 3645 737 रुपए और 24 मार्च को 56892610 रुपए की मदिरा प्रेमियों ने गटक लिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news