बिलासपुर

पीएचसी में भी मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा
28-Mar-2024 4:10 PM
पीएचसी में भी मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

बिलासपुर, 28 मार्च। कलेक्टर अवनीश शरण ने कल बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में संचालित पीएचसी को मॉडल बनाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। सीएमएचओ सहित वरिष्ठ चिकित्सकों एवं कन्सलटेन्टस को नोडल बनाकर उन्हें एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। वे स्वयं अपने प्रभार के पीएचसी का दौरा करेंगे। दिनभर अस्पताल में रहकर जरूरतों का सूक्ष्म आकलन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में 41 पीएचसी एवं ब्लॉक मुख्यालयों में 5 सीएचसी संचालित हैं। ग्रामीणों की एक बड़ी आबादी इन संस्थानों पर इलाज के लिए निर्भर रहती है। लोकसभा चुनाव उपरांत आचरण संहिता के संपन्न होने पर नोडल अफसरों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर आधारित कार्ययोजना पर काम किया जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि शहरी नागरिकों की तरह ग्रामीणों को भी अपने निवास के नजदीक बेहतर इलाज सुविधा पाने का अधिकार है। इस भावना के अनुरूप पीएचसी एवं सीएससी को सशक्त बनाए जाएंगे। आधारभूत सुविधा के साथ मैनपॉवर की कमियां भी दूर की जायेंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा के लिए फण्ड की कमी नहीं है। डीएमएफ एवं सीएसआर मद से भी जरूरतें पूरी की जा रही हैं। आगे भी की जाएंगी। जरूरत सिर्फ स्वास्थ्य अमला की इच्छा शक्ति एवं समर्पण की है। उन्होंने पूर्व में विभिन्न मदों के अंतर्गत उपलब्ध कराये गये बजट का तत्परता से समुचित उपयोग नहीं किये जाने पर असंतोष प्रकट किया। उन्होंने एक आदर्श पीएचसी एवं सीएचसी के मानदण्डों की जानकारी लेकर इस पर काम करने को कहा है। कलेक्टर ने सीपत पीएचसी की अव्यवस्थाओं का बैठक में जिक्र करते हुए इन्हें दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. प्रभात कुमार श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एव अधिकारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news