रायगढ़

गांव की सडक़ों पर दौड़ रहे भारी वाहन
29-Mar-2024 7:53 PM
गांव की सडक़ों पर दौड़ रहे भारी वाहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 मार्च।
तमनार ब्लॉक के प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना से बने सडक़ों पर बेधडक़ ओवरलोड हैवी वाहन दौड़ रहे है, जिससे सडक़ जर्जर और राहगीरों में डर का माहौल बना हुआ है।

17 मार्च को कुंजेमुरा मार्ग में हेवी लोड गाडिय़ों को ग्रामीणों ने रोका, जिसके बाद तमनार पुलिस ने चलानी कार्रवाई की और छोड़ दी, जिसके बाद कोयले की गाडिय़ा चलनी बंद हो गई। बीते दिनों घरघोड़ा तमनार सडक़ में हेवी लोड गाडिय़ा चलने के निर्देश एसडीएम घरघोड़ा ने आदेश निकाला। लेकिन ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया, फिर मीटिंग भी हुई जिसमें ट्रैफिक-प्रशासन नेताओं और ग्रामीण, लैलूंगा विधायक और पूर्व मंत्री मौजूद रहे,प्रधानमंत्री वाले सडक़ पर गाडिय़ां नहीं चलने का जमकर विरोध हुआ, गाडिय़ा चलना बंद हो गई।

लेकिन अब कुंजेमुरा- सराईडीपा मार्ग में गिट्टी की ओवरलोड गाडिय़ा चल रही है, जिस सडक़ पर चलानी कार्रवाई की गई थी, गुरूवार की सुबह ग्रामीणों ने 8 गिट्टी गाडिया रोकी और तमनार पुलिस सूचना दी, पुलिस गाडिय़ों पकडक़र तमनार ले आई, फिर 8  गाडिय़ों पर 40 हजार रुपये की चलानी कार्रवाई की। हैरानी की बात तो यह 4 गाडिय़ों पर दो -दो रायल्टी थी, और 4 गाडिय़ों पर रायल्टी ही नहीं,जबकी गाडिय़ा सारंगढ़ के गुडली से आती है और तीन से चार खनिज जांच चौकी पार कर आती है, जिसमें चंद्रपुर, रायगढ़ के विजयपुर, हमिरपुर, कुंजेमुरा पार कर साईडिंग में पहुंच जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news