बलौदा बाजार

मार्च में गर्म हवाएं चल रही, 10 साल में पहली बार पारा 40 पर
29-Mar-2024 9:09 PM
मार्च में गर्म हवाएं चल रही, 10 साल में पहली बार पारा 40 पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 मार्च। नौतपा से पहले ही गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है। दो दिनों तक पारा 38-39 डिग्री के बीच झूल रहा था। गुरुवार को यह 40 डिग्री पर पहुंच गया।

10 साल में यह पहली बार है, जब बलौदाबाजार में मार्च में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ी है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दो दिनों के भीतर तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और बढ़ेगा। मतलब अप्रैल की शुरुआत ही 42 डिग्री गर्मी के साथ होगी।

मार्च महीने में ही चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल में गर्मी कहर बनकर बरसेगी। बीते दो दिनों से जिस तरह गर्मी बढ़ रही है, लोगों का बुरा हाल है। दो-तीन दिन तक नगर का तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास था, लेकिन गुरुवार दोपहर 12 बजे से ही तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक पारा बढ़ते-बढ़ते 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

अंचल में इन दोनों गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया। तेज धूप का असर सुबह 10 बजे से ही नजर आने लगता है। फिर शाम ढलते तक लोग सूरज की गर्मी से खासे परेशान हैं।

भीषण गर्मी का असर इन दिनों पूरे नगर में नजर आ रहा है। होली के बाद बीते दिनों से बाजार में ग्राहकों की भीड़ भी कम हुई है। यहां भी गर्मी का असर पूरी तरह नजर आ रहा है। गोल बाजार, सदर बाजार, सब्जी बाजार, फल बाजार सहित शहर की अन्य दुकानों में रौनक नजर नहीं आई।

 

चौड़ीकरण की भेंट

चढ़ गई हरियाली

नगर के इकलौते मुख्य मार्ग में सडक़ चौड़ीकरण के लिए दर्जनों पुराने बड़े पेड़ों की कटाई कर दी गई। अब समूचा मुख्य मार्ग ही छांवविहीन है। ग्रामीण इलाकों से किसी आवश्यक काम के चलते बलौदाबाजार आने वाले लोगों के लिए अब नगर की गन्ना रस दुकान, जूस सेंटर तथा आइसक्रीम पार्लर की अस्थाई ठिकाने बना चुके हैं। नगर में लगभग एक दर्जन से अधिक गन्ना रस तथा जूस सेंटर की दुकानें हैं।

किसी बड़े पेड़ या बड़े शेड के नीचे चल रहे इन स्थानों पर लोगों को छांव के साथ ही साथ शीतल जल तथा जूस मिल जाता है, जो गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए संजीवनी से काम नहीं होता है। इसकी वजह से इन स्थानों पर लोगों की दिनभर भीड़ लगी रहती है।

सिर और कान ढक कर घर से बाहर निकले

राजेश अवस्थी सिविल सर्जन जिला अस्पताल बलौदाबाजार का कहना है कि  तेज धूप में घर से बाहर जाने से परहेज करें खास तौर पर बच्चे और बुजुर्ग।  बाहर निकलना अगर बहुत ज्यादा जरूरी है हो तो सर और कान को कपड़े से अच्छी तरह ढक लें। सूती और मुलायम कपड़े पहने ताकि हवा और कपड़ा आपके शरीर से निकलने वाले पसीने को सोखते रहे। गर्मी में हमारी बॉडी का हाई ट्रेड रहना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है इसलिए पानी लगातार पीते रहे। इसके अलावा आप जूस लस्सी मठा या बाजार में मिलने वाले अन्य तरल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। गर्मी में शराब चाय काफी और कार्बोनेटेड ड्रिक सेहत के लिए ठीक नहीं है इससे परहेज करें।  उल्टी सर दर्द या तेज बुखार आए तो मरीज को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news