बिलासपुर

चुनाव के बीच आरएसएस प्रमुख भागवत बिलासपुर पहुंचे, विधायक व स्वयंसेवकों ने की मुलाकात
31-Mar-2024 12:09 PM
चुनाव के बीच आरएसएस प्रमुख भागवत बिलासपुर पहुंचे, विधायक व स्वयंसेवकों ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 31 मार्च।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत अचानक बिलासपुर पहुंचे। संघ के कार्यालय में कुछ घंटे रुकने के बाद वे अमरकंटक रवाना हो गए।

संघ प्रमुख भागवत शनिवार को पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस से यहां पहुंचे। वे स्टेशन से सीधे कालकर कुंज भवन पहुंचे। वहां उन्होंने भवन के नवनिर्मित हिस्से का उद्घाटन किया। यहां पर क्षेत्रीय प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी, सह प्रांत प्रचारक प्रेम सिदार, प्रचारक नारायण नामदेव, प्रफुल्ल शर्मा, डॉ. विनोद तिवारी, प्रदीप शर्मा सहित अन्य स्वयंसेवकों ने उनसे मुलाकात की। उनसे मिलने के लिए विधायक अमर अग्रवाल और सुशांत शुक्ला भी पहुंचे। करीब एक घंटा रुकने के बाद वे सडक़ मार्ग से अमरकंटक रवाना हो गए।

प्रवास के दौरान मीडिया से उन्होंने दूरी बना रखी थी। उनके आने की पूर्व सूचना भी सिर्फ आरएसएस के चुनिंदा कार्यकर्ताओं को थी। पता चला है कि उन्होंने स्वयंसेवकों से संगठन की गतिविधियों व मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा की। लोकसभा चुनाव की घोषणा के उनके प्रवास को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news