दुर्ग

ओलावृष्टि-बेमौसम बारिश से साढ़े 6 हजार हेक्टेयर की फसल चौपट
31-Mar-2024 3:08 PM
ओलावृष्टि-बेमौसम बारिश  से साढ़े 6 हजार हेक्टेयर  की फसल चौपट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 मार्च।
जिले में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि एवं बेमौसम बारिश से फसलों को हुई क्षति का राजस्व विभाग द्वारा किए गए सर्वे रिपोर्ट आ गई है। इसके अनुसार साढ़े छ: हजार हेक्टेयर क्षेत्र के कृषि एवं उद्यानिकी फसल चौपट हो गई है। इससे 7 हजार 648 प्रभावित हुए है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 162 मकान भी ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

नजरी आंकलन के आधार पर तैयार किए गए सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा धमधा क्षेत्र के 7548 किसानो के 6469.3 हेक्टेयर क्षेत्र के चना, गेहूं, उड़द, मटर, सोयबीन, सरसो, तिवड़ा, मसूर, टमाटर, केला, पपीता, खरबूजा एवं अन्य सब्जी वर्गीय फसलो को क्षति पहुंची है। इसी प्रकार अहिवारा तहसील में 44 किसानों के 42.80 हेक्टेयर क्षेत्र के चना एवं गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। बोरी तहसील में 41 किसानो के 14.71 हेक्टेयर एवं पाटन में 15 किसानो के 11.75 हेक्टेयर के चने की फसल को क्षति पहुंची है। वास्तविक प्रभावित रकबा व मुआवजा राशि कमी या बेशी हो सकती है।

जिन किसानों की फसलें ओलावृष्टि एवं बेमौसम बारिश से प्रभावित हुई है। उन्हें अनुमानित 11 करोड़11 लाख 55 हजार 520 रुपए अनुदान के रूप क्षतिपूर्ति राशि वितरण किया जाएगा सबसे ज्यादा धमधा क्षेत्र के किसानो को 109978100 रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी। इसी प्रकार अहिवारा 727600, बोरी 250070 एवं पाटन क्षेत्र के प्रभावित किसानो को 199750 रुपए की मुआवजा राशि बंटेगी।

धमधा क्षेत्र में 155 मकान क्षतिग्रस्त
ओलावृष्टि से धमधा तहसील के विभिन्न गांवों में 155 मकान क्षति ग्रस्त हुए इससे प्रभावितों को कुल 620000 हजार रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी। इसी प्रकार अहिवारा तहसील के 6 प्रभावितों को 24000 एवं बोरी तहसील में मकान क्षति से प्रभावित 1 व्यक्ति को 4000 रूपए क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news