बेमेतरा

तीन चरण की कड़ी स्पर्धा के बाद एक छात्र और छात्रा का होगा चयन
01-Apr-2024 2:59 PM
तीन चरण की कड़ी स्पर्धा के बाद एक छात्र और छात्रा का होगा चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 अप्रैल। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि यह दुनिया एक ईको सिस्टम हैं। हम इस दुनिया को जो देते है वही दुनिया से हमें वापस मिलता है। आप जैसी शिक्षा विद्यर्थियों को देंगे वैसे ही समाज का निर्माण होगा और अंतत: उससे हम , हमारा परिवार, समाज और देश प्रभावित होगा। अत: आवश्यकता यह है कि हम अपनी पूरी लगन , निष्ठा और ऊर्जा देश के भविष्य को सजाने एवं संवारने में लगाएं।

उन्होंने कहा कि प्रेरणा एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में भारत के प्रत्येक जिले के दो विद्यार्थी 1 बालक एवं 1 बालिका को चयनित कर शामिल किया जाना है। एक महिला अभिभावक शिक्षक को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना है। प्रेरणा कार्यक्रम मेहसाणा जिले के वडनगर शहर में आयोजित होगा। यह प्रायोगिक ज्ञान पर आधारित एक सप्ताह का आवासीय प्रशिक्षण होगा। कलेक्टर शर्मा जिला पंचायत के सभागार में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्राचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक सह प्रेरणा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले से अब तक तकरीबन 1800 विद्यार्थियों ने प्रेरणा पोर्टल पर पंजीयन किया है और प्रदेश में हमारा जिला छठवें पायदान पैर है। इसके लिए उन्होंने शिक्षा अधिकारी की तारीफ की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर सहित स्कूल प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर ने बताता कि जिले में प्रेरणा में 1787 कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने वेबसाइट पर पंजीयन कराया है। प्रदेश में प्रेरणा पंजीयन के मामले में सीएम छठवां स्थान है। शिक्षा अधिकारी ने बताता कि जिले के 206 शासकीय व अशासकीय विद्यालय के 1787 बच्चों तीन चरणों से गुजरना होगा। इसके लिए विद्यालय स्तर और जिला स्तर पर समितियां गठित की गई है। अंतिम तीसरे चरण जिले से एक-छात्र और एक छात्रा का चयन होगा। जिस विद्यालय की छात्रा होगी उसी विद्यालय की शिक्षिका गार्डियन होंगी।

उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर हर स्कूल के बच्चे जिन्होंने पंजीकृत किया गया है। पहले चरण में दो छात्र-छात्रों का चयन होगा। जिसकी प्रक्रिया आगामी 12 अप्रैल को होगी। इस प्रकार 412 छात्र-छात्रायें चयनित होंगे। दूसरा चरण 15 अप्रैल को जवाहर विद्यालय स्तर पर होगा इसमें 15 छात्र और 15 छात्रायें चयनित होंगी। अंत में तीसरे चरण में जिला स्तरीय समिति एक छात्र और एक छात्रा का चयन करेंगे।

 विद्यार्थियों को तीनों चरण में विभिन्न विषय, प्रतियोगिता से होकर गुजरना होगा। जिले से सिर्फ एक-छात्र और छात्रा चयन होकर गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले के वडनगर शहर में आयोजित प्रेरणा कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news