धमतरी

साहू समाज की विशिष्ट पहचान है-सीएम
03-Apr-2024 8:40 PM
साहू समाज की विशिष्ट पहचान है-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 अप्रैल। डोंगरडुला में आयोजित साहू समाज के महा अधिवेशन में पूजा-अर्चना करते मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरी  तहसील साहू समाज नगरी सिहावा का वार्षिक महाअधिवेशन रविवार को परसापानी परिक्षेत्र के ग्राम डोंगरडुला में भव्य कलश शोभा यात्रा साहू पारा होते हुए गांव की गलियों में भक्ति माता कर्मा की जय, राजीव लोचन की जय ,दानवीर भामाशाह की जय, साहू समाज की जय, कारा के साथ भ्रमण किया गया।

तहसील कार्यकारिणी की अतिथियों को ससम्मान मंच पर लाया।  प्रथम सोपान के मुख्य अतिथि  सीएम विष्णु देव साय, अध्यक्षता पुनीत राम साहू तहसील और समाज नगरी, विशेष अतिथियों में अंबिका मरकाम विधायक विधानसभा सिहावा सहदेव राम साहू ,डोमार सिंह साहू, भुवनेश्वर प्रसाद साहू ,धनीराम साहू, फुलेश्वरी नेताम सरपंच ग्राम पंचायत डोंगरडूला, डॉक्टर बीएस साहू  समेत सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।

स्वागत सम्मान के पश्चात सामाजिक उद्बोधन साथ-साथ बाहर से आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार कर उद्बोधन के लिए विधायक अंबिका मरकाम सिहावा विधान सभा क्षेत्र ने अपनी उद्बोधन में कहा कि साहू समाज की अपनी एक अलग ही पहचान है उन्होंने और कहा कि हमें सब मिलकर धर्मांतरण को रोक लगाने की बात कही। सीएम का आगमन हुआ। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शामिल होकर भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने साहू समाज के लोगों को परिश्रमी बताते हुए महाअधिवेश की बधाई दी। कहा कि अब प्रदेश में साहू समाज की विशिष्ट पहचान है। यह समाज अपने सामथ्र्य से निरंतर प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

तहसील साहू समाज नगरी सिहावा का महाअधिवेशन का दितीय सोपान के मुख्य अतिथि अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, अध्यक्षता पुनीत राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी सिहावा, कामता प्रसाद साहू, अध्यक्ष तहसील साहू समाज भखारा, गजेन्द्र साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज विश्रामपुरी, रोहित कुमार साहू अध्यक्ष साहू समाज धमतरी, केकेती साहू अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ धमतरी एवं समाज के प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रम की विशेष अतिथि थे।

कार्यक्रम में सभी ने अपने-अपने उद्बोधन में समाज की एकता और संगठन और संस्कार के बारे में बताया गया तहसील साहू समाजनगरी कार्यकारिणी और फरसपानी के पदाधिकारी,सचिव सुभाषचंद्र साहू, उपाध्यक्ष अनराज साहू, कौशलदेवी साहू कोषाध्यक्ष सखाराम साहू,सहसचिव पेमन साहू, लवकुमार साहू, अंकेक्षक टिकेश्वर साहू, काजूराम साहू, बलदेव राम साहू पेमन साहू संचालक मंडल अध्यक्ष बृजलाल साहू सचिव भारत लाल साहू मीडिया प्रभारी नारद साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिरुद्ध साहू, अरुण किरण साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश्वरी साहू ,उपाध्यक्ष सुलोचना देवी साहू, सचिन कमला देवी साहू पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सीता देवी साहू एवं नौ परिक्षेत्रिय अध्यक्ष और 80 गांव से आए हुए बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news