धमतरी

कमार छात्रा तनिषा को आगे की पढ़ाई में मिलेगी मदद
04-Apr-2024 2:28 PM
कमार छात्रा तनिषा को आगे की पढ़ाई में मिलेगी मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 अप्रैल।
कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर जिले के गरीब व जरूरतमंदों को जिले के विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों के जरिये मदद उपलब्ध कराने के लिए साथी मंच तैयार किया गया है। इस मंच के जरिये शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में मदद की जा रही है। 

इसी कड़ी में कलेक्टर गांधी की पहल पर जैन संगठन द्वारा कमार विशेष जनजाति की छात्रा कुमारी तनिषा मरकाम को लैपटॉप प्रदान किया गया। नगरी विकासखंड के ग्राम बिरनसिल्ली निवासी कुमारी तनिषा ने बताया कि वह साईंस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई करने के बाद कलिंगा यूनिवर्सिटी से एमएससी की पढ़ाई कर रही है। आगे रिसर्च के लिए उसे लैपटॉप की आवश्यकता थी, जो उसे मिल गया है। इसके लिए उसने कलेक्टर एवं जैन संगठन का आभार व्यक्त किया है।

कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन अनेक जनहितेषी कार्य करते रहते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कभी कभी जरूरतमंदों तक ये नहीं पहुंच पाते है। साथी संगठन के मंच के माध्यम से आज जैन संगठन ने सराहनीय पहल करते हुए जिले की कमार छात्रा तनिषा मरकाम को लैपटॉप प्रदान किया है, जो कि सराहनीय पहल है, जिसके लिए जैन संगठन का आभार। उन्होंने जिले के अन्य सामाजिक संगठनों, व व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे भी इस पुनीत कार्य में एक कदम आये और जरूरमदों की मदद करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news