महासमुन्द

महिला मतदान अफसरों को मिला प्रशिक्षण
04-Apr-2024 2:37 PM
महिला मतदान अफसरों को मिला प्रशिक्षण

महासमुंद, 4 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए 900 महिला अधिकारी-कर्मचारियों को पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 और 3 के रूप में दायित्व सौंपा गया है।

इन महिला मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का विशेष प्रशिक्षण सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी एस. आलोक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत द्वारा निरीक्षण किया गया।

उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर महिला मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया तथा उन्हें बिना किसी भय के मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी नंदकिशोर सिन्हा, जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र ध्रुव,संजय मांझी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news