धमतरी

मतदान जागरूकता रक्तदान शिविर में कलेक्टर, सीईओ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान
04-Apr-2024 2:52 PM
मतदान जागरूकता रक्तदान शिविर में कलेक्टर, सीईओ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान

जैन समाज और रक्तदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 अप्रैल।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शत-प्रतिशत मतदान के मद्देनजर बुधवार को मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। शिविर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव सहित जैन समाज व अन्य नागरिक भी रक्तदान करने आगे आये।

इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि  आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रम को जोड़ते हुए जिला अस्पताल में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान को श्रेष्ठ दान की श्रेणी में रखा गया है, क्योंकि इससे किसी व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। कलेक्टर ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 3 माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। जैन समाज की सहित अन्य सामाजिक संगठन समय-समय पर इस कार्य के लिए आगे आते है, जो कि सराहनीय है। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा को भी विकसित करने की बात कलेक्टर ने कही।

सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने पहली बार रक्तदान किया है, अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरत पडऩे पर जरूर रक्तदान करें। इस दौरान उपस्थित जैन समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, रक्तदान करने आये नागरिक सहित उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, जिला अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों ने निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ ली। रक्तदान शिविर में डीएचओ डॉ. यूएल कौशिक, डॉ. ए नसीम, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. जेएस खालसा, डॉ. एस मधुप, डॉ. लोकेश साहू, डीपीएम प्रिया कंवर, डॉ. श्रेया, डॉ. आदित्य सिन्हा, डॉ. श्रीमति वैष्णव, गुरूशरण साहू, पूजा गायकवाड, सुमन नागवंशी, बीके वर्मा उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news