महासमुन्द

भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने नामांकन भरा
04-Apr-2024 8:54 PM
भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने नामांकन भरा

सीएम समेत दिग्गज रहे मौजूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने नामांकन दाखिल करने के साथ ही शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान साय ने सभा को संबोधित कर कहा कि कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसलिए वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं।

श्री साय ने मंगलवार को राजनांदगांव में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री से पहले वे मेरे सिर पर लाठी मारें, क्योंकि मैं भी मोदी परिवार का हिस्सा हूं। इस बार कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से पूरी तरह साफ करना है और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आप सभी ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक विजय दिलाई, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। लोकसभा चुनाव मोदी जी का चुनाव है। मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं और देश को फिर से उनके नेतृत्व में विश्व गुरु और सोने की चिडिय़ा बनाना है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी दिन-रात काम कर रहे हैं। सौभाग्य है कि उनके पहले कार्यकाल में राज्यमंत्र रूप में काम करने का अवसर मिला। पहले कार्य से ही उन्होंने गरीबों के लिए काम किया। सबका सबका विश्वास की भावना के साथ काम किया। सालों में उन्होंने हर वर्ग के लिए काम किया है। उन्हें तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाना है।

मुख्यमंत्री ने 2 अप्रैल को राजनांदगांव में आयोजित भूपेश बघेल की नामांकन रैली में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के मोदी को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया। साय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो बयान दिया, हम उसकी निंदा करते हैं। कांग्रेसियों से मैं कहता हूं कि उन लोगों में हिम्मत हैं तो मैं भी मोदी परिवार का हिस्सा हूं। वे लाठी मारें तो पहले मेरे सिर पर मारें।

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने पीएम मोदी और उद्योगपति नवीन जिंदल को लेकर विवादित बयान दिया। महंत ने मंगलवार को राजनांदगांव में कहा कि, हमें नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोडऩे वाला आदमी चाहिए। रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए, वहीं जिंदल के लिए कहा कि ऐसे लोगों को जूते मारने चाहिए।

इसी बात को लेकर श्री साय ने कहा कि पीएम मोदी पर ऐसा बयान देने वाली कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में एक भी सीट नहीं जीतने देना है। पांच साल में कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। जनता को धोखा देने का काम किया। पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार, अत्याचार और अपराध का गढ़ बन गया। इसका अंजाम 2023 में कांग्रेस को भुगतना पड़ा। आज इसी का परिणाम है कि कई कांग्रेसी और अफसर जेल में हैं। इस बार के चुनाव में कांग्रेस का नामो निशान मिटाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश में सांय सांय  काम किया है। जल्द ही पीएम के आवास बनना शुरू हो जाएंगे। किसानों को दो साल का बकाया धान बोनस दिया। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की। 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान की राशि दी। हमने मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया।माताओं-बहनों को आज महतारी वंदन की दूसरी किश्त जा रही है। हर महीने के पहले हफ्ते में ही ये राशि आपके अकाउंट में जाएगी। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है। इसलिए भांचा राम के दर्शन की योजना भी हमारी सरकार लेकर आई। तेंदूपत्ता संग्राहकों को लिए योजना लाए। चरण पादुका योजना भी हम लाने वाले हैं। तीन महीने में ही हम साय-साय काम कर रहे हैं, इसलिए कांग्रेसियों का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है और कुछ भी बोल रहे हैं। इस बार कांग्रेस को मजा चखाना है।

नेता  प्रतिपक्ष किरण देव ने कहा कि कल ही नेता प्रतिपक्ष का घृणित बयान आया है। इससे पहले भी कांग्रेसी अनर्गल बातें बोलते थे। इतना निंदा योग्य बयान आया। उन्होंने कहा- न जाने किन-किन शब्दों का इस्तेमाल किया। ये भूल जाते हैं कि मोदी जी सबके प्रधानमंत्री हैं। जबकि मोदी जी ने देश दुनिया में हमारा मान बढ़ाया है। नामांकन सभा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष येतेन्द्र साहू, महित् आयोग सदस्य अनिता रावटे, युवक कांग्रेस जिल अध्यक्ष बादल मक्कड़, पार्षद प्रीति मक्कड़, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जसबीर सिंह ढिल्लो समेत क हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यत सीएम साय ने सभी का स्वागत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news