गरियाबंद

नेता प्रतिपक्ष के बयान के विरोध में भाजपा ने निकाली मौन रैली
05-Apr-2024 2:20 PM
नेता प्रतिपक्ष के बयान के विरोध में भाजपा ने निकाली मौन रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 5 अप्रैल। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लाठी से मारने संबंधित दिए गए बयान के विरोध में गुरुवार को भाजपा ने राजिम में गायत्री मंदिर से पं सुंदरलाल शर्मा चौक तक मौन रैली निकाली और नेता प्रतिपक्ष के बयान की निन्दा की। मौन रैली के पहले भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री एवं महासमुंद लोकसभा के समन्वयक चंद्रशेखर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा दिया गया बयान उनकी ऊंची मानसिकता का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस अभी से अपनी करारी हार देखते हुए बौखला गई है यह उसी बौखलाहट का परिणाम है कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता लगातार अनर्गल और विवादित बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ और अनुभवी कांग्रेस नेता होने के कारण चरणदास महंत को इस बात का ध्यान रखना चाहिए राजनीतिक प्रतिद्वंता में भी इस तरह की भाषा उपयोग नहीं करना चाहिए।

इस अवसर पर सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य की सत्ता से दूर कांग्रेस हताश और निराशा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सूची हरकत का जनता चुनाव में जवाब देगी।

राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि राजनीति में विरोध होता है लेकिन नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का लाठी मारने वाला बयान निंदनीय है। उन्हें इस बयान के लिए देश की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए। विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस अपने दूषित मानसिकता की राजनीति कर रही है। जनता इसका जवाब देने तैयार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news