गरियाबंद

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भाजपा विधायक ने किया पलटवार
05-Apr-2024 2:36 PM
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भाजपा विधायक ने किया पलटवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 5 अप्रैल। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास द्वारा चुनाव अभियान के दौरान दिए गए विवादास्पद बयान पर राजनीति गरमा गई है। पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ लाठी पकडऩे वाला, मुड़ फोडऩे वाला आदमी चाहिए और ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं।

नेता प्रतिपक्ष के इस बयान का राजिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रोहित साहू ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए पलटवार किया है। विधायक रोहित साहू ने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ नेता जो केंद्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं उनके द्वारा इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी देश के प्रधानमंत्री पर करना अशोभनीय है।

उन्होंने कहा कि मैं भी मोदी का परिवार हूँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमा के लिए पहली लाठी खाने भी तैयार हूँ। उन्होंने कहा कि डॉ. महंत के इस बयान से कांग्रेस पार्टी का असली चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने संपूर्ण विश्व में अपने कार्यों से भारत माता का मस्तक गर्व से ऊँचा किया है, उनके बारे में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी को भारतीय जनता पार्टी ही क्या देश की जनता भी कभी स्वीकार नहीं करेगी। देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यों से खुश है और अबकी बार 400 सीटों के साथ उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत कांग्रेस पार्टी की संभावित हार हो देखकर अपना संतुलन खो बैठे हैं उनके बयान से कांग्रेस पार्टी के हार की हताशा साफ झलक रही है। छग की जनता प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा को जीताकर कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब देगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news