महासमुन्द

अलग-अलग जगह से शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
05-Apr-2024 2:37 PM
अलग-अलग जगह से शराब जब्त, 2  गिरफ्तार

महासमुंद, 5 अप्रैल। आबकारी विभाग ने अलग-अलग जगह से 46,350 रुपए कीमती देशी प्लेन शराब जब्त की है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज के नेतृत्व में मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना व शिकायत पर बागबाहरा तेंदूकोना स्थित शेरे पंजाब ढाबा में एक आरोपी से 390 नग देसी प्लेन शराब कुल मात्रा 70.200 लीटर बरामद किया गया।

वहीं दूसरी कार्रवाई में तेंदूकोंना में ही नाला किनारे एक अन्य आरोपी के कब्जे से 125 नग देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 22.500 लीटर जुमला 92.700 लीटर कीमती 46350 रुपए जब्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध छग आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क)34(2), 59 क के तहत गैर जमानती प्रकरण कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। वहीं सिंघोड़ा पुलिस ने ग्राम बलेंडा के जंगल से 2 हजार किलो महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया। पुलिस के अनुसार 2 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बलेंडा के जंगल, पहाड़ी क्षेत्र में चल रहे अवैध महुआ शराब निर्माण कार्य पर रेड कार्रवाई की गई। शराब बनाने के लिए रखे 2 हजार किलो महुआ लाहन (पास) कीमती 1 लाख रुपए बरामद किए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news