बेमेतरा

मंडी अध्यक्ष होने का रौब दिखाकर धान खरीदी, पहले भुगतान, फिर रोका
05-Apr-2024 2:45 PM
मंडी अध्यक्ष होने का रौब दिखाकर धान खरीदी, पहले भुगतान, फिर रोका

किसानों ने की शिकायत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अप्रैल।
नवागढ़ विधानसभा सहित पड़ोसी जिले में सरकारी कीमत पर धान खरीदी कर किसानों को करोड़ों का चूना लगाने वाले युवक के खिलाफ किसानों ने थाने में शिकायत की है। 

इस मामले में अब किसान व बिचौलिए मुखर हो गए हैं। किसानों ने बताया कि पहले तो आरोपी युवक ने किसानों को तीन हजार प्रति क्विंटल में धान खरीदी कर भुगतान दिया। उसकरे बाद बड़ी मात्रा में खरीदी कर अब रफूचक्कर हो गया है। नवागढ़ थाना में ग्राम गोपालभैना निवासी उमाशंकर साहू व नेवसा निवासी जित्तू साहू ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने बताया कि खुद को राजनादगांव का मंडी अध्यक्ष बताकर चमचमाती गाड़ी में सुरक्षा कर्मी के साथ सुनियोजित ढंग से किसानों को करोड़ों का चूना लगाने वाला ग्राम पंचभैया के आरोपी युवक का दीदार करने नवागढ़ पुलिस उसके गांव चक्कर लगा रही है। युवक ने किसानों को रौब दिखाकर धान खरीदी कर किसानों से धोखाधड़ी की है।

शुरुआती दौैर में तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी की 
आवेदन में बताया गया है कि मंडी अध्यक्ष लिखे वाहन में आकर आरोपी युवक ने शुरुआती दौर में तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल में धान की खरीदी की। किसानों से धान दिलवाने वाले को सौ रुपए प्रति क्विंटल कमीशन दिया। उसके इस रौब में आकर पूरे क्षेत्र में किसानों से घूम घूम कर धान की खरीदी कर कुछ भुगतान किया, लेकिन बाकी भुगतान के नाम पर घुमाता रहा। उमाशंकर ने लगभग 65 किसानों का धान 90 से 95 लाख रुपए का होना बताया है। जित्तू साहू नेवसा ने तीन से चार सौ किसानों से चार करोड़ की खरीदी किए जाने का उल्लेख किया है।

चेक हो गया बाउंस, मुंगेली से भी की खरीदी 
शिकायतकर्ता किसानों ने थाने में आवेदन के साथ चेक की भी सूचना दी, जो बाउंस हो गया है। यही नहीं धान की खरीदी बेमेतरा जिले तक ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिला मुंगेली लोरमी में भी की गई, जो किसान अब न्याय की आस में राजनीतिक शरण तलाशने में जुटे हैं।

खपाया कहां, इसकी जांच जरूरी
किसानों ने बड़ी मात्रा में धान बेचने की शिकायत की है। यदि आरोप सही हैं तो धान कहां खपाया गया है। यह जांच का मुद्दा है, जिसने भी खरीदी की है, उसे पाई पाई का हिसाब देना होगा।

आरोपी युवक ने आत्महत्या की दी धमकी 
किसानों से धान खरीदकर बेचने वाले उमाशंकर साहू व ग्राम रिसामली के किसान रेमजे गायकवाड़ ने बताया कि दिसंबर महीने में तीन हजार के भाव से धान का भुगतान मिलने से उन्होंने भरोसा कर जनवरी माह में जो धान बेचा, उसका भुगतान अटक गया। एक बार तो मंडला तक गए। 17 मार्च को आरोपी युवक ने रेलवे ट्रेक की लाइव वीडियो कॉल कर आत्महत्या की धमकी भी दी।

जांच जारी है 
नवागढ़ थाना प्रभारी भुनेश्वर यादव के कहा कि धान खरीदी के नाम पर ठगी होने की लिखित शिकायत मिलने पर बारीकी से जांच की जा रही है। जांच प्रारंभिक है। नतीजे तक पहुंचने में समय लगेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news