महासमुन्द

दाई ददा दूनो झन, मतदान करे बर भूलो झन
05-Apr-2024 2:50 PM
दाई ददा दूनो झन, मतदान करे बर  भूलो झन

मतदाता जागरूकता संबंधी प्रेरक नारों का दीवार लेखन

महासमुंद, 5 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दीवार लेखन, शपथ, निबंध प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कल गुरुवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महासमुंद के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा ग्राम बारोंडा बाजार में मतदाता जागरूकता संबंधी प्रेरक नारे ‘‘दाई ददा दूनो झन, मतदान करे बर भूलो झन’’, ‘‘न नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगा वोट से’’, ‘‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो’’, ‘‘लोकतंत्र का पर्व महान पहले वोट फिर जलपान’’, ‘‘घर-घर अलख जगाएंगे वोट डालने जाएंगे’’, ‘‘छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान’’, ‘‘बहकावे में कभी न आना सोच समझकर बटन दबाना’’ जैसे नारे लेखन का कार्य किया गया। साथ ही ग्राम संपर्क के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news