बेमेतरा

कलेक्टर ने छात्रों की टायपिंग स्पीड देखी, हालचाल भी जाना
05-Apr-2024 3:53 PM
कलेक्टर ने छात्रों की टायपिंग स्पीड देखी, हालचाल भी जाना

 लाइवलीहुड कॉलेज पहुंचे कलेक्टर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अप्रैल।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) और लाइवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्टर ने रूम का जायजा लेकर जिला पंचायत संसाधन केंद्र में बिस्तर की उपलब्धता, शौचालय, पानी, बिजली व्यवस्था व परिसर का अवलोकन किया तथा साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान मुख्य कार्य जिला पंचायत सीईओ टेकचन्द्र अग्रवाल, एसडीएम अधिकारी घनश्याम सिंह तंवर, सहायक संचालक लाइवलीहुड रोशन लाल वर्मा उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र में कमरों को साज-सज्जा कराने कहा। उन्होंने परिसर में छायादार-फलदार पेड़ लगाने कहा। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इसके बाद लाइवलीहुड कॉलेज पहुँचे। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे युवा-युवतियों बच्चों से बातचीत की उनका हालचाल पूछा । उन्होंने कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (कोपा) कोर्स कर रहे बच्चों की टाइपिंग स्पीट भी देखी। कम्प्यूटर संबंधी व्यावहारिक ज्ञान की जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news