बेमेतरा

18 सजेस स्कूलों में नए सत्र के लिए 10 से आवेदन
06-Apr-2024 2:11 PM
18 सजेस स्कूलों में नए सत्र के लिए 10 से आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 अप्रैल।
जिले के सजेस स्कूलों के नये सत्र में प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ किया गया है। बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लाक में संचालित 18 सजेस स्कूलों में पालक आगामी 10 अप्रैल से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिले के 18 स्कूलों मेें बीते सत्र के दौरान 16 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत रहे हैं।

जिले के एक हिंदी मीडियम व 17 अंग्रेजी मीडियम सजेस स्कूलों में नए सत्र में प्रवेश दिया जाना है, जिसके लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए समय निर्धारित किया गया है। इसमें आगामी 10 अप्रैल से 5 मई तक आनलाईन आवेदन, जिसके बाद आवेदन अधिक आने की स्थिति में लाटरी के माध्यम से सीट का आबंटन किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया 5 मई से लेकर 10 मई तक पूर्ण किया जायेगा। प्रवेश को लेकर अन्य कार्यावाही 11 से लेकर 15 मई तक पूर्ण करना होगा।

ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों तरीके से कर सकते हैं आवेदन 
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पालक सजेस स्कूलों में भर्ती के लिए ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस बार प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है जिसके अनुसार एक आवेदक एक ही स्कूल के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही विद्यार्थियों को महतारी दुलार योजना का लाभ दिया जाएगा। बीपीएल व आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

50 फीसदी छात्राओं के लिए आरक्षित होगा 
बताया गया कि स्कूल में स्वीकृत सीट में से 50 फीसदी सीट छात्राओं के लिए आरक्षित किया गया है। आरक्षित सीट में पूर्ण आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में ही बालकों से सीट की पूर्ति किया जाएगा। बताया गया कि कुल आरक्षित सीट का 25 प्रतिशत सीटो पर आवेदकों का चयन लाटरी सिस्टम से किया जाना है।

कक्षा पहली मेें प्रवेश के लिए आयु निर्धारित 
लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी किये गये निर्देश में इस बार स्पष्ट किया गया है कि कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले बच्चों की उम्र 31 मई 2024 की स्थिति में 5 साल 6 माह से 6 साल 6 माह के मध्य होना अनिवार्य किया गया है। बहरहाल जिलेे के 18 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में प्रवेश के लिए कार्यक्रम तय होने के बाद पालकों द्वारा आवश्यक दस्तावेज जुटाया जाना शुरू कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news