गरियाबंद

परसदा में त्रिदिवसीय रामायण प्रतियोगिता शुरू
06-Apr-2024 3:20 PM
परसदा में त्रिदिवसीय रामायण प्रतियोगिता शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 6 अप्रैल। समीपस्थ ग्राम परसदा में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय श्रीराम चरित संगीतमय भव्य मानस गान सम्मलेन का शुभारंभ 05 अप्रैल को हुआ। इस रामायण प्रतियोगिता में तीन दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली मानस मंडली द्वारा रामकथा का वाचन करेंगी। इस अवसर पर तुलसी के पूजा बालिका मानस मंडली धमतरी के कथा वाचक पूजा सिन्हा ने कहा कि रामायण हमें जीवन जीने कि कला सिखाती है। भगवान श्रीराम चंद्र जी के जीवन चरित्र से एक आदर्श नागरिक बनने का अवसर मिलता है। वहीं मानस गान से गाँव में सुख शांति व भाईचारे की भावना विकसित होती है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3001, द्वितीय 2500 एवं तृतीय 1500 रखा गया है। कार्यक्रम का संचालन त्रिभुवन साहू ने किया। आयोजन के सफल बनाने में भूषण लाल वर्मा, तिलक राम साहू, पूरन लाल साहू, रामकुमार हिरवानी, विनोद सेन, प्रीतराम साहू, चिंताराम साहू, भुनेश्वर साहू, मनीलाल साहू, चोवाराम साहू, सीता राम साहू सहित ग्रामवासी लगे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news