बेमेतरा

विद्यार्थी अपना समय उज्ज्वल भविष्य के लिए करें निवेश-पटेल
07-Apr-2024 2:41 PM
विद्यार्थी अपना समय उज्ज्वल भविष्य  के लिए करें निवेश-पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 अप्रैल।
एलॅन्स पब्लिक स्कूल में अवचेतन मन की शक्ति पर प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अवधेश पटेल ने विद्यार्थियों से समय के उपयोग के बारे में पूछा। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपना समय व्यर्थ खर्च करने के बजाय अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए निवेश करें। उनके अनुसार समय के निवेश से उन्हें कौशल से लैस करने में मदद मिलेगी। कौशल छात्रों को विपरीत परिस्थिति में भी आजीविका कमाने में मदद करेगा। अवचेतन मन हमारे दिमाग के उस हिस्से को संदर्भित करता है, जो जागरूकता के स्तर से नीचे काम करता है।

अवचेतन मन सीखने में निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका 
अवचेतन मन वह जगह है, जहां यादें संग्रहित होती हैं। अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों। यह सीखने और जानकारी को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भाषा अधिग्रहण और कौशल विकास अवचेतन मन से काफी प्रभावित होते हैं। हमारी भावनाएँ और आदतें काफी हद तक अवचेतन मन द्वारा नियंत्रित होती हैं। सफलता के लिए एकाग्रता और सकारात्मक सोच जरूरी है। इस अवसर पर मिथिलेश कुमार चौहान ने पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन कक्षा बारहवीं विज्ञान के छात्र अनीश चंद्राकर व बनानी कर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news