बेमेतरा

वृद्धाश्रम में विधिक स्वास्थ्य शिविर
07-Apr-2024 4:43 PM
वृद्धाश्रम में विधिक स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 अप्रैल।
छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं अध्यक्ष ,जिला न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन पर विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा परिसर में किया गया। 

उक्त शिविर पर समस्त न्यायाधीशगण अध्यक्ष ,जिला न्यायाधीश वृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय नीलिमा सिंह बघेल, प्रथम अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश दावेन्द्र कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उमेश कुमार उपाध्याय, तनु गवेल द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश प्रथम श्रेणी, जसविंदर कौर अजमानी मलिक व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , अनीता कोशिमा रावटे प्रथम व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय श्रेणी, मोहम्मद जहाँगीर तिगाला तृतीय न्यायाधीश प्रथम श्रेणी एवं डॉ. अभियोदय अग्रवाल, स्टॉफ नर्स दीपांजली डेनियल की उपस्थिति पर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। 

उक्त शिविर पर जिला न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने बताया कि मानव जीवन में स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक हैं, दैनिक कार्य करते रहने पर शरीर में मानसिक व शारीरिक समस्याएं उत्पन्न होती है जिनसे हम बीमार होने लगते है इसके बचाव के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा बहुत जरूरी है, हम स्वस्थ रहेगें तो हमारा कार्य प्रभावित नहीं होगा। वही पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्व न्यायालय नीलिमा सिंह बघेल ने भी बताया कि हमें अपने स्वास्थ्य का रख-रखाव सही ढंग से रखना चाहिए ताकि हम किसी भी प्रकार की कोई बीमारी से ग्रसित न हो। इसके साथ ही न्यायालयीन अधिवक्तागण व कर्मचारियों तथा पक्षकारों ने भी स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया। 

इसी बीच वृद्धाश्रम बेमेतरा में पैरालीगल वॉलिन्टियर्स द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर वरिष्ठजनों को व्यायाम से होने वाले लाभ, करूणा अभियान, आसरा अभियान तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में सुझाव दिया गया तथा वृद्धाश्रम के वृद्धजनों का जिला चिकित्सालय चिकित्सादल द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news