महासमुन्द

चैत्र नवरात्र महोत्सव 9 से, तैयारी जोरों पर
07-Apr-2024 4:45 PM
चैत्र नवरात्र महोत्सव 9 से, तैयारी जोरों पर

महासमुंद, 7 अप्रैल। मां महामाया सिद्ध शक्ति पीठ में चैत्र नवरात्र महोत्सव का भव्य आयोजन आगामी 9 अप्रैल से प्रारंभ होकर 17 अप्रैल तक चलेगा। नगर की कुलदेवी महामाया के प्रति लोगों की आस्था है और यहां मनोकामना के अखंड ज्योत जलाने के लिए नगरवासी मंदिर व मंदिर समिति से जुड़े लोगों से संपर्क कर रहे हंै। महामाया मंदिर के अलावा मां शीतला व खल्लारी मंदिर में भी मनोकामना के अखंड ज्योत प्रज्जवलित किए जाएंगे। यहां से ज्योति ले जाकर घरों में जवांरा जोत बोने वाले घरों में अखंड ज्योत प्रज्जवलित करते हैं। कलश स्थापना एवं पूजन 9 अप्रैल को पूर्वान्ह 11.36 बजे से दोपहर 12.24 बजे तक, पंचमी पूजन 13 अप्रैल को, सप्तमी 15 अप्रैल को,अष्टमी हवन पूजन 16 अप्रैल को तथा नवमी कन्या पूजन व भंडारा का आयोजन 17 अप्रैल को किया जायेगा। मां महामाया मंदिर समिति के भाऊराम साहू ने बताया कि मां महामाया सिद्ध शक्ति पीठ में ज्योत प्रज्जवलितकर्ता प्रसाद पंचमी से मंदिर स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि शक्ति पीठ में ज्योत प्रज्जवलित हेतु शहर के विभिन्न 9 स्थानों में संपर्क कर सकते हैं। जिसमें मां महामाया समिति,मां शीतला मंदिर, साहू चाय एवं कॉपी हॉउस आम्बेडकर चौक,नवनीत पान पैलेस बरोडा चौक, एकता चौक एवं स्वामी चौक, ओम बुक डिपो, प्रदीप इलेक्ट्रिकल्स, भवानी मिष्ठान एकता चौक आदि है। श्री साहू ने बताया कि मंदिर में अखंड तेल ज्योत हेतु 701 रुपए निर्धारित की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news