महासमुन्द

श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, विधायक पुरन्दर मिश्रा हुए शामिल
07-Apr-2024 5:46 PM
श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, विधायक पुरन्दर मिश्रा हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 7 अप्रैल।
समीप के ग्राम परसवानी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित अखंड हरि कीर्तन में रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा  शामिल हुए।
श्री मिश्रा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से लोगों में आस्था बढ़ती है। इतना ही नहीं लोगों के मन को शांति भी मिलती है। अखंड़ हरि कीर्तन होने से अध्यात्मिक चेतना भी जगती है। उन्होंने परसवानी गांव के भक्तजनों के अलावा अन्य आसपास के गांव के  लोगों से अखंड हरि कीर्तन में भाग लेने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि कीर्तन होने से लोगों में एकजुटता बढ़ती है व गांव के विकास के साथ साथ भक्तिमय व पारिवारिक माहौल बना रहता है। पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि हरि नाम की धुन सुनने मात्र से ही मानव जीवन का कल्याण होता है । जिस प्रकार से भक्तिमय रस में डूब के भगवान का स्मरण किया जाता है वह अद्वितीय है अलौकिक है ऐसे भक्तिमय आयोजन से हमारी संस्कृति और  समाज दोनो मौजूद होते है और भगवान कृष्ण व महाप्रभु जगन्नाथ के नाम जपने से मन मे ईश्वर की अनुभूति होती हैं । कार्यक्रम में आने से पहले परसवानी गांव के लोगो ने गांव के बाहर ही पुरन्दर मिश्रा का आत्मीय स्वागत किया उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

ज्ञात हो कि ग्राम परसवानी में 5 दिवसीय जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 1 से 5 अप्रैल तक आयोजित था जिसमे हरिकीर्तन महायज्ञ सोलह प्रहरी, कंश दरबार, बादल अपेरा कटक, व मीना बाजार विशेष आकर्षक का केंद्र बने रहे। 

पूरे 5 दिन 24 घण्टे ग्राम परसवाणी हरे राम हरे कृष्णा की धुन से सराबोर रहा। जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ग्राम माटीदरहा, ग्राम रिखादादर, ग्राम छातामौहा, ग्राम डूमरपाली, ग्राम चिखली, ग्राम बरडीह, ग्राम सागुनढाप, बिजेपुर सहित 22 गांव की कीर्तन पार्टी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर पूरे आस पास के गांव को भक्तिमय कर दिया। 

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम व हरिकीर्तन नामयज्ञ कार्यक्रम को लेकर ग्रामवासियो ने पूरे गांव को तोरण व झंडों से सजाया गया था। कार्यक्रम में भाजपा नेता सतपाल छाबड़ा, पंडित सदन तिवारी,  संतलाल प्रधान, दीपक प्रधान, भारत प्रधान, परमेश्वर साहू, ब्रजेश प्रधान , छोटेलाल प्रधान, मोहन साहू , लोकनाथ प्रधान , प्रमोद प्रधान,  शिवशंकर प्रधान , टिकेलाल प्रधान, डिग्रीलाल, आनंद साहु सरपंच श्रीमती प्रेमबाई गोविंद खडिय़ा, जयदेव मिर्धा, लक्ष्मण सराफ, दिनेश प्रधान, गणेश लाल खडिय़ा, कन्हैया लाल साहू सुरेश भोई, सिबासन प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news