महासमुन्द

वल्लभाचार्य में तीन दिनी स्वच्छता व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समापन
08-Apr-2024 3:08 PM
वल्लभाचार्य में तीन दिनी स्वच्छता व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समापन

पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, भाषण स्पर्धा के विजेता सम्मानित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अप्रैल।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ डॉ. अशोक कुमार श्रोती, रासेयो क्षेत्रीय निदेशक भोपाल एवं डॉ नीता बाजपेयी राज्य एनएसएस अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शहीद दिवस श्रृंखला में तीन दिवसीय स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका कल 7 अप्रैल को समापन हुआ। इस दौरान निर्भय साहू अपर कलेक्टर एवं मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी जिला महासमुंद, डॉ अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो एवं जिला समन्वयक स्वीप जिला महासमुंद मंचस्थ थे। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मंचस्थ अतिथियों को रासेयो बैच, पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन डा. मालती तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में चार महाविद्यालय के 250 स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया। प्रथम दिवस एवं द्वितीय दिवस की संक्षिप्त में जानकारी दी और बताया कि तृतीय दिवस में सभी इकाइयों के स्वयंसेवकों ने पोस्टर में 25, रंगोली में 12, नुक्कड़ नाटक सभी महाविद्यालय, लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता में 20 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान करना है। 

रासेयो युवा स्वयंसेवक पहले घंटा, पहले वोट के लक्ष्य को पूरा करेंगे। निर्भय साहू ने विगत 3 दिनों से चल रहे मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रम की सराहना करते हुए युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया एवं सभी स्वयंसेवक को प्रोत्साहित किया। 
उन्होंने शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। सभी उपस्थित अधिकारी व स्वयंसेवकों ने 100 प्रतिशत वोट का मानव श्रृंखला बनाया। महाविद्यालय में सेल्फी जोन भी बनाया गया। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा पटेल श्याम बालाजी कॉलेज, द्वितीय स्थान चारुलता चंद्राकर शांत्रीबाई महाविद्यालय महासमुंद, तृतीय स्थान प्रभा यादव शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोहद्रा साहू इंडियन कॉलेज बेलसोंडा, द्वितीय स्थान अनिका साहू श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद, तृतीय स्थान पर तृप्ति यादव शांत्रीबाई महाविद्यालय महासमुंद, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान योगिता सोनी श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद, द्वितीय स्थान दिनेश साहू शासकीय पीजी कॉलेज, तृतीय स्थान गोपाल दीवान इंडियन कॉलेज बेलसोंडा, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद, द्वितीय स्थान श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद, तृतीय स्थान शांत्रि बाई कॉलेज महासमुंद को सम्मानित किया गया। 

समस्त महाविद्यालय के कार्यक्रम अफसरों व  स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित 
कार्यक्रम में 250 स्वयंसेवक सहित कार्यक्रम अधिकारी निर्मल बंजारे श्याम बालाजी कॉलेज, चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज ऑफ  एजुकेशन बेलसोंडा, गायत्री चंद्राकर शांत्रीबाई कॉलेज महासमुंद उपस्थित रहे। आभार व्यक्त अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद व कार्यक्रम का संचालन राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद द्वारा किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news