बेमेतरा

मंदिर में भीड़ के बीच मंगलसूत्र चोरी, आरोपी गिरफ्तार
11-Apr-2024 1:35 PM
मंदिर में भीड़ के बीच मंगलसूत्र चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 अप्रैल। मंदिर के दर्शन के दौरान महिला के गले से सोने के जेवर चोरी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में एक महिला का पति भी पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस ने बताया कि बीते 3 मार्च को देवरबीजा चौकी में प्रार्थिया सुखमनी कौशल पति लालाराम कौशल उम्र 55 वर्ष साकिन पेंड्रावन निवासी ने पुलिस चौकी देवरबीजा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने परिवार के साथ सिद्धि माता मंदिर दर्शन करने के लिए ग्राम संडी पहुंची थी। मंदिर में बहुत भीड़ थी। इसी बीच मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान उसके गले में पहने हुए गुथा हुआ 9 सोने का दिल छाप पत्ती पुरानी वजनी 10.300 मिली ग्राम कीमती 30,000 2 छोटा गोलनुमा मणि पुरानी वजनी 1 ग्राम कीमत 3 हजार रुपए को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया। प्रार्थी महिला ने इसकी शिकायत देवरबीजा थाना में की।

5 हजार और कार में बरामद

आरोपियों से 5 हजार रुपए व वारदात में उपयोग में लाई गई कार कीमती करीबन 8 लाख रुपए बरामद किए गए। आरोपी कनकी बाई पुर्णहले पति विश्वनाथ पुर्णहले, सुलेसना बाई डेढे पति अजय उर्फ छोटू डेढे, अजय उर्फ छोटु डेढे पिता नारायण डेढे उम्र 28 साल सभी पिपरसत्ती थाना अकलतरा जांजगीर-चांपा निवासी को गिरफ्तार कर कोर्ट के निर्देश पर जेल भेजा गया।

आरोपी महिलाओं को घेराबंदी कर पकड़ा गया

पतासाजी के दौरान घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर दोनों संदिग्ध आरोपी महिलाओं को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ में आई आरोपी सुलेसना बाई डेढे ने बताया कि 29 मार्च को चोरी करने के नियत से अपने पति अजय उर्फ छोटू डेढे व पड़ोसी कनकी बाई पुर्णहले के साथ अपने कार में ग्राम संडी आए थे। ग्राम में सिद्धि माता मंदिर में बहुत भीड़ होने के कारण उन्होंने 55-60 वर्ष की महिला के गले से मंगल सूत्र को चुपके से काटकर 9 नग सोने का दिल छाप पत्ती को पड़ोसी कनकी बाई पुर्णहले ने चोरी कर ली। कनकी बाई ने हिस्से में 10 हजार देने, मंगलसूत्र को स्वयं रखने व बिकने पर और हिस्सा देने की जानकारी दी। उसने बताया कि हाथ आए 10 हजार में से 5 हजार खर्च हो गए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news