गरियाबंद

नवरात्र पर देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़
11-Apr-2024 2:37 PM
नवरात्र पर देवी मंदिरों  में उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 11 अप्रैल। चैत्र नवरात्र मंगलवार 9 अप्रैल से प्रारंभ हो गया। शुभ मुहूर्त में देवी मंदिरों एवं घरों में मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित किए गए। प्रारंभ दिवस से ही श्रद्धालु सुबह से देवी मंदिरों में माता का दर्शन करने पहुंचते रहे। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र से भक्ति पूर्ण माहौल बनना शुरू हो गया है। मंगलवार को नगर के प्रसिद्ध मां काली मंदिर, कर्मा माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, संतोषी मंदिर, घटोरिया मंदिर, मौली माता मंदिर, परमेश्वरी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में नौ दिनों के लिए मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित किए गए हैं।

मां काली मंदिर समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू ने बताया कि इस बार काली मंदिर में 272 श्रद्धालुओं के मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित हुए। इसी तरह साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा के अध्यक्ष रमेश साहू, समाज प्रमुख छन्नूलाल साहू, भागवत साहू, गैंदराम साहू ने बताया कि कर्मा माता मंदिर में 72 श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्जवलित किए गए। देवी मंदिरों में दूर-दराज से श्रद्धालु देवी दर्शन कर अपने व परिजनों के लिए मंगलकामना करते नजर आए। मंदिरों में देर-रात तक मां के जयकारे गूंजते रहा।

फलों पर महंगाई की मार

नवरात्रि के पहले दिन से ही फलों पर महंगाई नजर आने लगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र पर उपवास रखते हैं, व्रतधारी श्रद्धालु फलाहार करते हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को अधिक राशि देकर फल खरीदना पड़ रहा है। सेब, संतरा, केला, अनार, पपीता सहित सभी फलों के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news