गरियाबंद

कलेक्टर ने झंडी दिखा दिव्यांग रथ किया रवाना, मतदाता जागरूकता रैली भी
12-Apr-2024 2:51 PM
कलेक्टर ने झंडी दिखा दिव्यांग रथ किया रवाना, मतदाता जागरूकता रैली भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 12 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक वर्ग के मतदाताओं को वोट डालने के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के द्वारा मांग किए जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् उनके आवास स्थल तक छोडऩे हेतु नि:शुल्क वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक अग्रवाल ने आज गरियाबंद के वन विभाग ऑक्सन हॉल से हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग रथ का शुभारंभ किया।

दिव्यांग एवं वरिष्ठजन मतदान दिवस 26 अप्रैल को टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके मतदान के लिए नि:शुल्क परिवहन की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर दिव्यांगजनों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिव्यांगजनों को प्रेरित करते हुए शत् प्रतिशत मतदान के लिए छत्तीसगढ़ी में शपथ दिलाई। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 26 अप्रैल को उत्साह और निर्भय के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करे। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों की सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। दिव्यांगजनों के सहुलियत के लिए मतदान केन्द्र सभी जगह भू-तल पर ही बनाया गया है। साथ ही मतदान केन्द्रों में मतदाता मित्र के साथ व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में असमर्थ वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क वाहन की भी व्यवस्था रहेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित सक्षम मोबाईल ऐप के जरिए भी घर बैठे व्हील चेयर की बुकिंग कर सकेंगे।

कार्यक्रम में जिलाय पंचायत सीईओ रीता यादव ने भी दिव्यांगजनों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डी.पी ठाकुर, थर्ड जेंडर समुदाय से यामिन मोहम्मद, दिव्यांग संघ से कोमेश्वरी कोमर्रा, प्रेरक संस्था के अध्यक्ष रामगुलाल सिन्हा, अनुराग मनोविकास संस्था से मनोज साहू, हर्ष संकल्प सेवा संस्था से सुनीता साहू सहित लगभग 200 वरिष्ठ एवं दिव्यांगजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदान के लिए दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को नि:शुल्क परिवहन सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने दिव्यांग रथ तैयार किया गया है। दिव्यांग रथ में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बैनर एवं टोल फ्री नंबर की जानकारी प्रदर्शित की गई है। दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं की सुविधा एवं सुगम्यता को दृष्टिगत रखते हुए वाहन को दिव्यांग रथ के रूप में प्रयुक्त किया गया है। दिव्यांग रथ में व्हील चेयर तथा बैसाखी इत्यादि सहायक उपकरण भी आवश्यकता अनुसार रखा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news