बेमेतरा

सतर्क और निष्पक्ष होकर काम करें माइक्रोऑब्जर्वर
17-Apr-2024 3:19 PM
सतर्क और निष्पक्ष होकर  काम करें माइक्रोऑब्जर्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अप्रैल।
लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर मतदान के दौरान निर्वाचन के हर कार्यकलापों पर पैनी नजर रखने की जिम्मेवारी माइक्रो ऑब्जर्वर की होगी। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जि़ला निर्वाचन रणबीर शर्मा की उपस्थिति में जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में दिया गया।

लोकसभा निर्वाचन के तहत संसदीय क्षेत्र दुर्ग निर्वाचन के लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ में माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। तीनों विधानसभा क्षेत्र के कलेक्टर एवं जि़ला निर्वाचन रणबीर शर्मा की उपस्थिति में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन कराये जाने के उद्देश्य से चिन्हित मतदान केंद्रों पर तैनात किये गये माइक्रो ऑब्जर्वर को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण आज जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में दिया गया।

प्रशिक्षण में कलेक्टर शर्मा ने माइक्रो आब्जवर्स की भूमिका और दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मतदान की सभी प्रक्रियाओं पर पैनी नजऱ रखने कहा। उन्होंने इस दौरान उनकी शंकाओं का भी समाधान किया। कलेक्टर ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान दल का सदस्य नहीं होता है। 

वह मतदान दलों के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने के लिए नियुक्त किया जाता है। इसलिए माइक्रो आब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। वे सीधे प्रेक्षक को मतदान से संबंधित फीडबैक देंगे।उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर को ये सुनिश्चित करना होगा की किसी भी मतदान केंद्र में दोबारा वोटिंग की स्थिति न बने। प्रशिक्षण में ईवीएम एवं वोटिंग कम्पार्टमेंट की सुरक्षा और गोपनीयता की ओर विशेष ध्यान देने कहा।कलेक्टर शर्मा ने कहा कि आयोग ने माइक्रो आब्जर्वर को इसलिए नियुक्त किया है कि कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर आपकी रिपोर्ट से स्थानीय कर्मचारियों की रिपोर्ट को क्रॉस चेक किया जा सके। 

उन्होंने सुझाव दिया कि माइक्रो ऑब्जर्वर रिपोर्ट के किसी भी कॉलम को खाली नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर को मॉकपोल अपने सामने संपन्न कराना है।
बैठक में जि़ला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को पीपीटी के माध्यम से माइक्रो ऑब्जर्वर के कार्य एवं उत्तरदायित्वों को विस्तार से बताया गया। माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में लगाई जाती है। ये सामान्य प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया का पर्यवेक्षण कार्य करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news