खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कवासी लखमा-विधायक ने किया जनसंपर्क
23-Apr-2024 3:05 PM
कवासी लखमा-विधायक  ने किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 23 अप्रैल।
पूर्व मंत्री कवासी लखमा एवं खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के खैरागढ़ ब्लॉक के मालूद, गेंड्रा, मंडला, पासलखैरा, सलिहा ग्रामों में नुक्कड़ सभा को संबोधित किए। लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी तेज होता जा रहे हैं। जिसमें लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। 

खैरागढ़ विधायक लगातार कांग्रेस की जमीनी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न ग्रामों में जाकर भूपेश बघेल के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं। खैरागढ़ विधायक कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में डटी हुई हैं। 

विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा लगातार खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव पहुंचकर न्याय का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे हैं कांग्रेस पार्टी के 5 न्याय सहित विभिन्न जन हितैषी घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जा रहे है।

कांग्रेस की घोषणा पार्टी में पांच न्याय हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित है। कांग्रेस पार्टी के माध्यम से युवा न्याय के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है। उनमें 30 लाख सरकारी नौकरी देने और युवाओं को 1 साल के लिए कार्यक्रम के तहत 1 लाख देने का वादा किया गया है। कांग्रेस पार्टी ने हिस्सेदारी न्याय के तहत जाति जनगणना करने की गारंटी दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news