खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

सडक़ हादसे में मृत एलबी व्याख्याता के परिजन को मिली 15 लाख की सहायता राशि
25-Apr-2024 2:45 PM
सडक़ हादसे में मृत एलबी व्याख्याता के परिजन को मिली 15 लाख की सहायता राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 25 अप्रैल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबासाहेब कंगाले और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा की तत्परता से चुनाव प्रशिक्षण कर खैरागढ़ से घर पेंडरवानी लौटने के दौरान सडक़ हादसे में मृत एलबी व्याख्याता विजय लाल रजक के पीडि़त परिवार को 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की राशि प्राप्त हो गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने मृत एलबी शिक्षक के निवासग्राम पेंडरवानी पहुंचकर वैध उत्तराधिकारी उनकी पत्नी पूर्णिमा रजक को धनादेश सौंपा गया।

ज्ञात हो कि जिले के पेंडरवानी निवासी एलबी व्याख्याता विजय लाल रजक पिता बेलऊ को लोकसभा आम निर्वाचन-2024 हेतु पीठासीन अधिकारी की जिम्मेंदारी सौंपी गई थी। इसके तहत 14 अप्रैल 2024 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित की गई थी। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात विजय लाल रजक अपने घर पेंडरवानी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम चकनार के पास लगभग शाम 6.30 बजे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी। जिसके संबंध में तहसीलदार गंडई द्वारा उपरोक्त संदर्भित प्रकरण दर्ज करते हुये निर्वाचन आयोग के संदर्भित पत्र-01 के परिप्रेक्ष्य में अनुग्रह प्रतिकर राशि 15 लाख रूपये पीडि़त परिजन को भुगतान करने की अनुशंसा की गई थी। जिससे सहमत होते हुए अनुविभागीय अधिकारी (रा) गंडई—छुईखदान द्वारा अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदन मूल दस्तावेज सहित अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया था।

प्रकरण का अवलोकन करने के बाद संलग्न दस्तावेजों एवं साक्ष्य के आधार पर मृतक शासकीय सेवक स्व. विजय लाल पिता बेलऊ जाति धोबी निवासी पेंडरवानी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिये शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में आयोजित प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने घर वापस लौट रहा था। तभी अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उनकी मृत्यु होना पाया गया। अत: आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप में मृतक शासकीय सेवक के वैध उत्तराधिकारी पूर्णिमा रजक पति स्व. विजय लाल निवासी पेंडरवानी को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।

 दुख की घड़ी में हम उनके

साथ है— कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा बताया कि लोकसभा निर्वाचन में जो भी अधिकारी—कर्मचारी निर्वाचन कत्र्तव्य में लगे है। यदि उन्हें किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत क्षति होती है, तो निर्वाचन आयोग की ओर से अनुग्रह राशि दिया जाता है।

इसी कड़ी में मृतक विजय लाल रजक के घर पहुंचकर उनकी पत्नी को अनुग्रह राशि की चेक प्रदानकर परिवारजनों का कुशलक्षेम जाना है। साथ ही मृतक के परिजनों के आने वाले प्रशासनिक कार्य को सुलभ कराने निर्देश दिया गया है। मृतक के पुत्र की अनुकम्पा नियुक्ति के लिए सहमति प्राप्त हुआ है। जिसकी प्रक्रिया निर्वाचन के पश्चात की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news