खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
04-Feb-2024 8:44 PM
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 4 फरवरी। किसी भी मनुष्य को सफल या असफल बनाने में समय का सबसे बड़ा हाथ होता है। जो मनुष्य समय की कीमत समझता है, वह किसी भी काम को बड़ी ही आसानी से कर जाता है। समय को व्यर्थ करने वाला मनुष्य कभी भी जीवन में ऊंचाई या सफलता नहीं पा सकता। किसी भी अन्य गतिविधि में समय को बर्बाद न करें।

उक्त बातें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पांडादाह में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप ने कहीं। आगे श्री कश्यप ने बताया कि कमेंट करना, पीछा करना, अश्लील इशारे करना, आंख मारना, फुल फेंकना, इच्छा के विरुद्ध आई लव यू बोलना यह सभी महिलाओं के छेड़छाड़ के मामले के अंतर्गत आते हैं जिसके अंतर्गत 3 साल तक की सजा हो सकती है और साथ ही छेड़छाड़ के मामले साबित होने पर आपकी सरकारी नौकरी नहीं लग सकती।

उन्होंने कहा, आज हर बच्चे की सुरक्षा उसकी खुद की जिम्मेदारी भी है। बच्चों की सुरक्षा के दिशा में मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी, यौन उत्पीडऩ, यौन शोषण व पोर्नोग्राफी जैसे अपराधों को रोकने के लिए पोक्सो एक्ट पर आधारित विषय तैयार की गई। अच्छे व बुरे स्पर्श के बारे जानकारी दी। 18 साल के कम उम्र के बच्चों के किसी भी प्रकार का यौन व्यवहार इस कानून के दायरे में आता है। यह कानून लडक़े व लड़कियों को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है।

उन्होंने मोटरयान अधिनियम के संबंध में बताते हुए कहा कि जिस प्रकार की आप गाड़ी चलाते हैं उसी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत आपको पड़ती है साथ ही गाड़ी का बीमा फिटनेस परमिट भी होना चाहिए बीमा होने का फायदा यह होता है कि किसी भी दुर्घटना का मुआवजा गाड़ी की टूट-फूट, चोरी आदि के मामले में बीमा होने से संबंधित का मुआवजा बीमा कंपनी द्वारा वाहन की जाती है और नहीं होने से पूरा भार गाड़ी मालिक के ऊपर आता है। साथ ही वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेक्सटॉर्शन के माध्यम से होने वाली ठगी के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया।

शिविर में उपस्थित जुडिशल मजिस्ट्रेट गुरु प्रसाद देवांगन ने संविधान निर्माण उसके महत्व कानून निर्माण आदि के संबंध में विस्तार से समझाया। और व्यक्ति किस प्रकार अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर सफलता प्राप्त करता है के संबंध में कहानी के माध्यम से बच्चों को बताया गया। कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू ने किया कार्यक्रम में प्राचार्य कमलेश साहू प्राचार्य लखन राम ध्रुव, कमलेश कुमार साहू, पीएलवी गोलूदास साहू सहित समस्त शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news