खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संगीत विवि में नैक टीम 12 को
11-Mar-2024 3:04 PM
संगीत विवि में नैक टीम 12 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ, 11 मार्च। कला एवं ललित कला को समर्पित एशिया प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ का मूल्यांकन करने मंगलवार को पांच सदस्यीय नैक टीम का विवि में आगमन होगा। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा इस विवि का दूसरी बार मूल्यांकन होगा।

इसके पूर्व तत्कालीन कुलपति प्रो.मांडवी सिंह के कार्यकाल में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा मूल्यांकन किया गया था, जिसके बाद इस विवि को ए ग्रेड प्राप्त हुआ था, और छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य प्रदेशों में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिला था।

सूत्रों के अनुसार नेक की टीम में कोऑर्डिनेटर सहित पांच सदस्य होंगे। मंगलवार को टीम के स्वागत पश्चात विभिन्न विभागों का अवलोकन टीम द्वारा किया जाएगा। समस्त अधिष्ठाताओं के साथ विभागों का मूल्यांकन के मद्देनजर  अवलोकन टीम द्वारा किया जाएगा। शाम को कैंपस टू स्थित प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।

अधिष्ठाता विहीन कला संकाय-

ऐसे समय जब राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा उस समय कला संकाय में कोई अधिष्ठाता नहीं होगा। कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. काशीनाथ तिवारी दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हो चुके हैं, तब से कला-संकाय में डीन की नियुक्ति नहीं हुई है। सेवानिवृत प्रो.काशीनाथ तिवारी को विवि का लोकपाल नियुक्त किया गया है।

 इस विवि में कुल पांच संकाय-संगीत संकाय, नृत्य संकाय, दृश्य कला संकाय, लोक संगीत एवं कला संकाय तथा कला संकाय हैं। कला संकाय को छोडक़र संगीत संकाय के अधिष्ठाता डॉक्टर नमन दत्त ,नृत्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. नीता गहरवार, दृश्य कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राजन यादव, लोक संगीत एवं कला संकाय के अधिष्ठाता डॉ.योगेंद्र चौबे हैं।

नैक टीम का मुख्यालय होगा रायपुर

विश्वस्सेत  सूत्रों  से प्राप्त जानकारी अनुसार मूल्यांकन हेतु आने वाले पांच सदस्यीय टीम रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे जहां से वे प्रतिदिन खैरागढ़ आना-जाना करेंगे । नैक टीम 12, 13 एवं 14 मार्च तीन दिनों तक विवि के मूल्यांकन हेतु उपस्थित रहेंगे।

विवि में है वीआईपी गेस्ट हाउस

इंदिरा कला संगीत विवि में वीआईपी गेस्ट हाउस है। इस गेस्ट हाउस में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम नागरिक राज्यपाल, विवि अनुदान आयोग के निदेशक एवं नैक कोऑर्डिनेटर तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार तक रात्रि विश्राम कर चुके हैं।

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा मूल्यांकन कार्य को देखते हुए समस्त विभागों सहित कार्यालय में व्यापक परिवर्तन करते हुए पूर जोर तैयारी की गई हैं जिससे विवि को उच्चतम ग्रेड की प्राप्ति हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news