खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

प्रभारी मंत्री लखन लाल ने किया जनसंपर्क
12-Apr-2024 2:27 PM
प्रभारी मंत्री लखन लाल ने किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 12 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री व खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन अपने एकदिवसीय दौरे पर खैरागढ़ ग्रामीण मण्डल भाजपा के अंतर्गत ग्राम भोथी, करमतरा, रेंगाकठेरा, सलौनी, सोनभ_ा एवं मदराकुही पहुँचे जहां भाजपाइयों ने प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया।

जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने उक्त ग्रामों में पहुँचकर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं से निवेदन किया साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल के कार्यकाल में जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है व प्रदेश में महादेव एप्प घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला यहां तक कि गौमाता के चारे पैरा में भी घोटाला करने में भी पीछे नहीं रहे जिसके चलते इनके कार्यकाल के कई अधिकारी आज जेल में बंद है।

इन्होंने युवाओं व होनहार छात्रों के साथ भी पीएससी में घोटाला करके यह बता दिया है कि इनसे बड़ा घोटाले बाज कोई नहीं है। छत्तीसगढ़ राज्य में घोटाले की लम्बी फेहरिस्त के चलते जनता ने 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया व केंद्र में बैठी मोदी सरकार के गारंटी को पूरा करने के उद्देश्य से भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी है, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने सबसे पहले गरीबों के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18 लाख आवास निर्माण की स्वीकृति पर मुहर लगाई ततपश्चात किसानों को 2 वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान किया, साथ ही किसानों को एकमुश्त धान की अंतर की राशि देकर बता दिया है कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए यह भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है, साथ ही विवाहित महिलाओं को महतारी वन्दन योजना के अंतर्गत हर महीने एक हजार रुपये सीधे उनके खाते में भेज रहे है, जिनसे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। 

उन्होंने कहा, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने पिछले पांच साल जनता की सेवा किया है व उन्हें भाजपा ने पुन: कार्य करने के लिए प्रत्याशी बनाया है। 
पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव देश हित में कार्य करती है तथा पिछले 10 सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने देश हित में अनेक काम किये है जिसमें अयोध्या के भव्य राममंदिर बनाकर देशवासियों को रामलला का दर्शन भी कराया जा रहा है व लोकसभा चुनाव में भाजपा पुन: केन्द्र की सत्ता में आएगी व देशवासियों के हित के लिए काम करेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news