खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

पीठासीन व मतदान अफसरों का प्रशिक्षण शुरू
21-Mar-2024 2:42 PM
पीठासीन व मतदान अफसरों का प्रशिक्षण शुरू

खैरागढ़, 21 मार्च। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में मतदान दलों (पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-01) के प्रथम चरण का प्रशिक्षण स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय प्रांगण में प्रारंभ हुआ।

इस दौरान 27 मास्टर ट्रेनर्स एवं लगभग 650 मतदान अधिकारियों ने विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही सेक्टर प्रभारियों को भी प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कर्तव्यों को पीपीटी के माध्यम से बिंदुवार विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में मतदान से पूर्व, मतदान कक्ष, मतदान केंद्र की व्यवस्था, मॉक पोल मशीन के सीलिंग संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी समस्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में सभी प्रशिक्षार्थियों को पीटरसन डायरी एवं मतपत्र लेखा को विधिवत पूर्ण निविदत्त मतपत्र, अभ्याक्षेपित मतों एवं प्रॉक्सी वोट के संबंध में विस्तृत निर्वाचन कार्यालय द्वारा समस्त कक्षा में बीयू, सीयू, वीवीपीएटी एवं कंट्रोल यूनिट को सील करने संबंधित समस्त पेपर सील, स्पेशल टैग उपलब्ध कराया गया था। जिसके कारण बहुत ही सुगमता से और प्रत्येक अधिकारियों ने मशीन (सीयू) की सीलिंग को बहुत ही आसानी से समझा और ईवीएम कनेक्शन एवं सीलिंग से संतुष्ट हुए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर  प्रेम कुमार पटेल, उप निर्वाचान अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news