दन्तेवाड़ा

साप्ताहिक बाजार में फैल रहा कचरा, मवेशी खा रहे सड़ी सब्जियां व पॉलीथिन
18-May-2024 10:47 PM
साप्ताहिक बाजार में फैल रहा कचरा, मवेशी खा रहे सड़ी सब्जियां व पॉलीथिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 18 मई। नगर के एनएमडीसी क्षेत्र में हर सप्ताह बुधवार एवं रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इसमें स्थानीयों के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं पड़ोसी राज्य व जिले, दूरदराज के सब्जी विक्रेता सब्जी बेचने आते हंै। शाम होते तक सभी विक्रेता अपने-अपने गंतव्य की ओर चले तो जाते हैं, लेकिन छोड़ कर जाते हैं तो वह कचरा, पॉलीथिन व खराब हुई सब्जियां। 

इधर-उधर सब बिखरा पड़ा रहता है, इसमें ज्यादातार पॉलीथिन ही रहती है। जिसके बाद आसपास घूम रहे मवेशी इसे खाते हंै। गायें इन पॉलीथिन को खा जाती हंै और बीमार पड़े रहे हंै व मौत हो रही है।

एनएमडीसी के सिविल विभाग द्वारा सफाई कर्मियों द्वारा अगले दिन सफाई तो कराई जाती है, लेकिन क्या सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ एनएमडीसी की है। इस पर पालिका का ध्यान क्यों नहीं है। जबकि यह क्षेत्र बचेली नगर पालिका के वार्ड क्रं. 13 के अंतर्गत आता है। साथ ही वार्ड पार्षद की भी जिम्मेदारी है।

 लाखों रूपये की लागत से बना शेड का नहीं हो रहा सही उपयोग

सब्जी बाजार क्षेत्र में पुराने व नये शॉपिंग काम्पलेक्स के बीच एनएमडीसी द्वारा लाखों रूपये की लागत से सब्जी विक्रेताओं के लिए शेड का निर्माण तो कर दिया, लेकिन शेड का सही उपयोग नहीं हो रहा है।

इस संबंध में बचेली सीएमओ पीटीएम कृष्णाराव ने कहा कि जल्द ही सब्जी बाजार को व्यवस्थित किया जाएगा।

  पूर्व सचिव इंटक  रवि मंडल का कहना है कि सब्जी बाजार में पसर रही गदंगी पर इंटक यूनियन के पूर्व सचिव रवि मंडल का कहना है कि जैसे बड़े-बड़े शहरों में होता है उसी तरह बाजार की सफाई रात्रि में ही हो जाना चाहिए, चाहे एनएमडीसी करें या पालिका। जिससे मवेशी इन गंदगियों को अपना भोजन नहीं बनाएंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news