दन्तेवाड़ा

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं लाभ- कलेक्टर
18-May-2024 10:48 PM
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं लाभ- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 18 मई। जिला प्रशासन द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत कमालूर बासनपुर, झिरका और भांसी गांव का कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

 इस दौरान उन्होंने उक्त पंचायत में स्वीकृत विकास कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। जिससे निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण हो सके। इसी क्रम में ग्रामीणों से चर्चा भी की। जिसमें ग्रामीणों ने विशेष मांगे रखी।

श्री चतुर्वेदी ने ग्रामीणों की मांगों पर विचार कर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि इन सभी ग्रामों में नवीन शैक्षणिक सत्र आरंभ होने से पूर्ण शालाओं संबंधी समस्त कार्य पूर्ण किए जाएं।

आधार शिविर का जायजा

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बासनपुर में आधार शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान आधार संबंधी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। आधार कर्मियों ने कलेक्टर को बताया कि बासनपुर गांव में 0 से 8 वर्ष के सभी व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत क्रांति ध्रुव, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आरके ठाकुर और जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news