बस्तर

विधायक ने खोला उप निरीक्षक के खिलाफ मोर्चा, आईजी- बस्तर एसपी को सौंपा ज्ञापन
22-May-2024 10:22 PM
विधायक ने खोला उप निरीक्षक के खिलाफ मोर्चा, आईजी- बस्तर एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 मई। बस्तर विधायक ने उप निरीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने आरोप लगाया कि एस आई के द्वारा ग्रामीणों को डराने धमकाने से लेकर दुव्र्यवहार किया जाता है।

बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बस्तर थाना में पदस्थ एसआई के द्वारा गांव के ग्रामीणों को डराने धमकाने से लेकर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने के साथ ही पैसा उगाही कर रहा है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने बस्तर विधायक को दी। जिसके बाद विधायक ने बस्तर रेंज आईजी से लेकर बस्तर एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें एसआई को थाने से हटाने की बात कही है। अगर एसआई को नहीं हटाया जाता है तो 27 मई को बस्तर थाना का घेराव किया जाएगा।

मामले की जानकारी देते हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि बस्तर थाना में पदस्थ एसआई विश्वराज सिंह सोलंकी के द्वारा बस्तर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को डराने धमकाने से लेकर उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने के साथ ही पैसा उगाही करने की धमकी दिया जाता है।

 एसआई को बस्तर , बकावंड क्षेत्र से बाहर भेजा जाए। इस पत्र को देने के बाद भी अबतक एसआई के खिलाफ किसी भी तरह से कोई एक्शन नहीं लिया गया है, इन सभी मामलों को देखते हुए 27 मई को बस्तर थाना का घेराव करने की बात कहते हुए पत्र जारी किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news