बस्तर

महतारी एक्सप्रेस गर्भवतियों के लिए बना वरदान
23-May-2024 7:58 PM
महतारी एक्सप्रेस गर्भवतियों के लिए बना वरदान

माह में 10 हजार से अधिक को मिल चुका है लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 मई। बस्तर जिले के अंदरुनी इलाकों में अक्सर गर्भवतियों को अस्पताल लाने के लिए परिजनों को या तो अपनी दुपहिया वाहनों में लाना पड़ता था या फिर गांव की ही ऑटो या अन्य सुविधाओं का इंतजार करना पड़ता था, इसके अलावा गर्भवतियों को कई बार आपात स्थिति में दूसरे के वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जब से महतारी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा था, तब से गर्भवतियों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर निशुल्क सुविधा मिल रही है। विगत 6 माह में 10 हजार से अधिक लोगों को अब तक इसका लाभ मिल चुका है।

बताया जा रहा है कि बस्तर जिले में अभी वर्तमान समय में 16 महतारी एक्सप्रेस संचालित किया जा रहा है, जिसमें अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक करीब 10 हजार 299 केस को किया जा चुका है।

इस दौरान इस महतारी एक्सप्रेस में मितानिन के द्वारा बस्तर क्षेत्र के सडक़ विहीन इलाकों में भी जाकर डिलीवरी करा चुके हंै, इसके अलावा कई बार तो जिन जगहों में ये वाहने नहीं जा सकती है, ऐसे मार्गों से पैदल 5 किमी तक का पैदल सफर करने के बाद गर्भवती महिलाओं को खाट या फिर डोंगी के माध्यम से वाहन तक लाया जाता है।

ये है आंकड़े

महतारी एक्सप्रेस की बात करें तो अक्टूबर 2023 में घर से हॉस्पिटल तक 316, हॉस्पिटल से घर 379, आईएफआर रेफर केस 98, नवंबर में घर से हॉस्पिटल 575, हॉस्पिटल से घर 712 के अलावा रेफर केस 150, दिसम्बर घर से हॉस्पिटल 831, हॉस्पिटल से घर 619, रेफर केस 130 , जनवरी घर से हॉस्पिटल 634, हॉस्पिटल से घर 717, रेफर केस 157, फरवरी घर से हॉस्पिटल 645, हॉस्पिटल से घर 716, रेफर केस 168, मार्च में घर से हॉस्पिटल 777, हॉस्पिटल से घर 788, रेफर केस 178, अप्रैल में घर से हॉस्पिटल 711, हॉस्पिटल से घर 794, रेफर केस 204 मामले है, इन 6 माह में महतारी एक्सप्रेस ने घर से हॉस्पिटल 4489 मामले , हॉस्पिटल से घर 4725, रेफर मामले 1085 हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news