मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने स्थायी कार्यालय का किया लोकार्पण
19-Jun-2024 3:55 PM
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने स्थायी कार्यालय का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 19 जून। हल्दीबाड़ी चिरमिरी में लोकार्पित विधायक कार्यालय स्थानीय लोगों की मूलभूत सुविधाओं कें त्वरित निराकरण हेतु संचालित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रथम कार्यकाल वर्ष 2013 से वर्ष 2018 तक के दौरान भी श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निदान हेतु चिरमिरी मनेन्द्रगढ़ व खडग़वां में इसी प्रकार के कार्यालय स्थापित किया गया था। विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वितीय कार्यकाल में आमजनों की विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए स्थानीय कार्यालय की मांग बढ़ती जा रही थी।

इसी तारतम्य में बीते दिवस चिरमिरी हल्दीबाड़ी में क्षेत्रिय विधायक कार्यालय का पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया गया। इस दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि  कार्यालय के आरंभ का मुख्य उद्देश्य यह है कि आमजनों को समस्या हेतु भटकना न पड़े और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि जनता हमारे पास आकर हम जनता के बीच पहुंच और उनकी समस्याओं पर समय रहते निदान कराने का प्रयास करेंगे।

आपके विधायक को राज्य स्तर पर भी राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का दायित्वों का निवर्हन हेतु अथक प्रयास पर इस कार्यालय का विशेष योगदान रहेगा। मैं क्षेत्र में हमेशा उपस्थित न हो पाने की स्थिति में कार्यालय स्टाफ द्वारा आमजनों की समस्या, शिकायत एकत्रित करेंगे, साथ ही उक्त कार्यालय के सुगम संचालन हेतु एक कार्यालय प्रभारी तथा सह कार्यालय प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी जिनके द्वारा अपने स्तर पर छोटी-बड़ी समस्याओ ंका हल करेंगे, साथ ही मेरे द्वारा प्रतिदिन कार्यालय की समस्याओं, आवेदनों का संज्ञान लिया जाएगा तथा त्वरित रूप से जनता की समस्याओं का निराकरण संपादित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news