मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

वार्डों में नहीं हो रहा काम, नाराज कांग्रेसी पार्षदों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
25-Jun-2024 7:59 PM
वार्डों में नहीं हो रहा काम, नाराज कांग्रेसी पार्षदों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 25 जून। नगर पंचायत खोंगापानी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक में वार्षिक निविदा के द्वारा मरम्मत कार्य कराए जाने और विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाने के संबंध में कांग्रेस के 6 पार्षदों के द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरुण कुमार एक्का से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।

नेता प्रतिपक्ष और वार्ड क्र. 4 एकतानगर के पार्षद जगदीश मधुकर के नेतृत्व में नगर पंचायत खोंगापानी के उपाध्यक्ष और पार्षद राजाराम कोल, विजय सिंह, कमलभान, सरोज वकील एवं धर्मेंद्र कोल के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि पिछले वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-2024 में वार्षिक निविदा टेंडर हुआ था, जिसमें किसी भी वार्डों में कोई कार्य नहीं किया गया।

मरम्मत संधारण (वार्षिक निविदा) में न तो मरम्मत और न ही निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे नगरवासियों को मूलभूत सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है। वार्ड क्र. 1 से 15 तक कई वार्ड ऐसे हैं जहां मरम्मत कार्य आज पर्यंत नहीं हुआ है। जिस कारण उस वार्ड के पार्षद एवं जनता आपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

नाराज कांग्रेसी पार्षदों ने आगे कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है जिससे जहरीले जीव-जंतु सांप आदि का खतरा बना रहता है। विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाईट लंबे समय से खराब है। जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाये जाने की भी मांग की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news