मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मकान खाली करने के आदेश से लोग हो जायेंगे बेघर- मधुकर
16-Jun-2024 9:52 PM
मकान खाली करने के आदेश से लोग हो जायेंगे बेघर- मधुकर

लोगों को सताने लगी अपने आशियाने की चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 16 जून। जिला प्रशासन की मांग पर कॉलरी प्रबंधन द्वारा एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के खोंगापानी और एकतानगर में वर्षों से कॉलरी के मकानों में काबिज लोगों को मकान खाली करने का नोटिस मिलने के बाद अब उनके माथे पर चिंता की लकीर साफ  दिखाई दे रही है। बरसात से ठीक पहले मकान खाली करने का नोटिस मिलने से लोग बेहद चिंतित हैं।

नगर पंचायत खोंगापानी वार्ड क्र. 4 के पार्षद नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट एवं एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में पत्र सौंपा। नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र में कहा कि एसईसीएल प्रबंधन वेस्ट झगराखंड कॉलरी द्वारा नगर पंचायत खोंगापानी में एसईसीएल द्वारा मकान खाली करने के लिए दिए गए आदेश में एकतानगर, सीआरओ कैंप, आईडब्ल्यूएसएस कॉलोनी, लाइन दफाई, बीसीम, पक्का धौड़ा, 72 माईस, 56 दफाई जो कि वेस्ट झगराखंड कॉलरी के अंतर्गत आता है, इस स्थान में निवासरत व्यक्तियों को मकान खाली करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि खोंगापानी में निवास कर रहे रहवासी लगभग 20 से 25 वर्षों से इसी स्थान पर रह रहें है और अपना व्यापार, नौकरी, कॉलरी में मजदूरी कर रहें है एवं जिन मकानों में लोग रह रहे है वह पहले से ही जर्जर हालत में है जिसे मरम्मत कराकर वे लोग अपने परिवार के साथ निवास कर रहे है। उन्होंने कहा कि अचानक इस प्रकार के आदेश से खोंगापानी के अस्तित्व पर भी सवाल खड़ा हो गया है।

 उन्होंने कहा कि यदि लोग ही नही रहेंगे तो खोंगापानी का अस्तित्व भी नही बचेगा। नेता प्रतिपक्ष मधुकर ने आदेश को निरस्त कर अन्य किसी निष्कर्ष पर विचार किए जाने का आग्रह किया है, ताकि खोंगापानी के रहवासी बिना किसी परेशानी के अपना जीवन यापन कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news