मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

संजय पोद्दार स्मृति योग सम्मान जूनियर साइंटिस्ट शानू दिवाकर को
18-Jun-2024 3:59 PM
संजय पोद्दार स्मृति योग सम्मान जूनियर साइंटिस्ट शानू दिवाकर को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 18 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रतिवर्ष दिए जाने वाला स्वर्गीय संजय पोद्दार स्मृति योग सम्मान- 2024 इस वर्ष पतंजलि हर्बल रिसर्च विभाग, रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार उत्तराखंड के सहायक वैज्ञानिक, मनेंद्रगढ़ निवासी शानू दिवाकर को प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक सतीश उपाध्याय ने बताया कि स्व. संजय पोद्दार युवा समाजसेवी व्यक्ति थे, जिन्होंने कोरोना काल में कई संक्रमित व्यक्तियों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर कई परिवारों को उजडऩे से बचाया था। उनमें समाज सेवा की भावना एवं नगर के विकास के लिए कई स्वप्न भी थे, लेकिन उनके अकस्मात निधन से नगर को अपूर्णनीय क्षति हुई। दिवंगत संजय पोद्दार की स्मृति एवं उनके किए गए योगदान को चिरस्थाई बनाने के लिए पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने स्वर्गीय संजय पोद्दार की स्मृति में सम्मान की घोषणा की है।

वरिष्ठ योग प्रशिक्षक द्वारा स्थापित यह  योग सम्मान-2024 इस वर्ष 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्व. संजय पोद्दार के अग्रज एवं नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 17 के पार्षद श्याम सुंदर पोद्दार के द्वारा प्रदान किया जाएगा।

 सम्मान कार्यक्रम के संयोजक ने स्व. संजय पोद्दार स्मृति सम्मान-2024 के लिए चयनित पतंजलि हर्बल रिसर्च विभाग की जूनियर साइंटिस्ट शानू दिवाकर के संबंध में बताया कि एमसीबी जिले की यह पहली युवा साइंटिस्ट है जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय गार्गी कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी की उपाधि हासिल की है। वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब भटिंडा से माइक्रोबॉयल विज्ञान विशेषज्ञ के साथ एमएससी की उपाधि हासिल की है। शानू दिवाकर की संपूर्ण प्रारंभिक शिक्षा मनेद्रगढ़ में हुई है। वे फिलहाल पतंजलि हर्बल रिसर्च विभाग पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन में सहायक वैज्ञानिक के रूप में उत्तराखंड में कार्य कर रही हैं।

शानू को विश्व हर्बल एनसाइक्लोपीडिया के रूप में 2 साल का वैज्ञानिक लेखन का अनुभव भी है। गंगा की स्वच्छता के राष्ट्रीय मिशन के तहत मिट्टी और जल का माइक्रोबायोलॉजिकल प्रशिक्षण में भी शानू ने कार्य किया है।  मनेद्रगढ़ वार्ड नंबर 10 की निवासी शानू दिवाकर वैदिक मानस कोर्स पाठ्यक्रम एवं आचार्य बालकृष्ण के मार्गदर्शन में विभिन्न परियोजनाओं पर भी कार्य कर रही हैं।  माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में अपनी शिक्षा और योग के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य से मनेद्रगढ़ गौरवांवित हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर घोषित सम्मान पर पार्षद श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा- मेरे अनुज स्व. संजय पोद्दार के सामाजिक सेवा एवं स्मृति को जीवंत बनाने प्रयास के लिए मैं साधुवाद देता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news